उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रूसी फार्मा कंपनी पर नकली दवा बनाने का आरोप, छापेमारी से मचा हड़कंप - duplicate medicine complaint

मैनकाइंड ने एक रूसी दवा फार्मा कंपनी के खिलाफ नकली दवा बनाने की शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम ने भगवानपुर के औद्योगिक क्षेत्र में छापेमारी की.

roorkee
ड्रग विभाग की छापेमारी

By

Published : Feb 7, 2020, 2:43 PM IST

रुड़की: एक बार फिर ड्रग विभाग टीम के द्वारा मैनकाइंड नामक बड़ी कंपनी की शिकायत पर भगवानपुर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित रूसी फार्मा कंपनी में छापेमारी की गई. घंटों तक चली ड्रग विभाग की छापेमारी से फैक्ट्री प्रबंधन में हड़कंप मच गया. वहीं छापेमारी के दौरान दवा के कुछ सैंपल को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा गया है. विभाग का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ड्रग विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप.

वहीं अगर बात करें भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र की तो यह नकली दवाइयों के कारोबार के लिए मशहूर हो चुका है. पहले भी कई बार छापामारी की कार्रवाई दूसरे राज्यों की ड्रग टीम द्वारा भगवानपुर में की जा चुकी है. जिससे हरिद्वार ड्रग विभाग पर कई बड़े सवालिया निशान खड़े हो गए थे.

यही नहीं ड्रग विभाग के निवर्तमान इंस्पेक्टर पर भी कार्रवाई को लेकर सवालिया निशान खड़े हुए थे. अब ऐसे में देश की ब्रांडेड कंपनी मैनकाइंड की शिकायत के बाद ड्रग विभाग हरकत में आया है और भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित रूसी फार्मा कंपनी में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया.

ये भी पढ़े: ऋषिकेश: कोरोना वायरस से जूझ रहे चीन में फंसा युवक, माता-पिता ने विस अध्यक्ष से लगाई मदद की गुहार

ड्रग विभाग के इंस्पेक्टर एम. एस. राणा का कहना है कि मैनकाइंड की शिकायत पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है, जिससे यह कहा जा सके कि यहां मैनकाइंड ब्रांड की नकली दवाइयां बनाई जा रही हैं. कुछ सैंपल को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा जा गया है. जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details