लक्सर: ड्रग विभाग एवं नारकोटिक विभाग ने आज संयुक्त रूप से लक्सर और सुल्तानपुर क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों और निजी हॉस्पिटलों पर छापेमारी की. इस दौरान लक्सर क्षेत्र के गांव बहादुरपुर खादर स्थित एक निजी नर्सिंग होम को अनियमितताएं पाएं जाने पर टीम ने बंद करा दिया.
बता दें आजकल नशे से संबंधित कारोबार और फर्जी डिग्री के आधार पर किए जा रहे इलाज के चलते उच्चाधिकारियों के आदेश पर समस्त हरिद्वार जनपद में ड्रग विभाग द्वारा मेडिकल स्टोरों और निजी हॉस्पिटलों की चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती व नारकोटिक विभाग के अधिकारियों ने लक्सर पुलिस के साथ सुल्तानपुर और लक्सर नगर के कई मेडिकल स्टोरों और निजी हॉस्पिटल पर छापेमारी की. इस दौरान दवाइयों की जांच की गई. इसके अलावा लक्सर क्षेत्र के बहादुरपुर खादर गांव में स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम पर भी छापेमारी की गई.