उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में ड्रग विभाग की छापेमारी, मेडिकल स्टोर्स संचालकों में मचा हड़कंप, नर्सिंग होम पर हुई कार्रवाई - Drugs department raid in Laksar

लक्सर में ड्रग्स विभाग ने छापेमारी की. ड्रग्स विभाग की छापेमारी से मेडिकल स्टोर और निजी हॉस्पिटल संचालकों में हड़कंप मच गया. छापेमारी के दौरान एक अस्पताल को बंद करवाया गया.

Etv Bharat
लक्सर में ड्रग विभाग की छापेमारी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 4, 2023, 8:44 PM IST

Updated : Sep 4, 2023, 8:50 PM IST

लक्सर में ड्रग विभाग की छापेमारी

लक्सर: ड्रग विभाग एवं नारकोटिक विभाग ने आज संयुक्त रूप से लक्सर और सुल्तानपुर क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों और निजी हॉस्पिटलों पर छापेमारी की. इस दौरान लक्सर क्षेत्र के गांव बहादुरपुर खादर स्थित एक निजी नर्सिंग होम को अनियमितताएं पाएं जाने पर टीम ने बंद करा दिया.

बता दें आजकल नशे से संबंधित कारोबार और फर्जी डिग्री के आधार पर किए जा रहे इलाज के चलते उच्चाधिकारियों के आदेश पर समस्त हरिद्वार जनपद में ड्रग विभाग द्वारा मेडिकल स्टोरों और निजी हॉस्पिटलों की चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती व नारकोटिक विभाग के अधिकारियों ने लक्सर पुलिस के साथ सुल्तानपुर और लक्सर नगर के कई मेडिकल स्टोरों और निजी हॉस्पिटल पर छापेमारी की. इस दौरान दवाइयों की जांच की गई. इसके अलावा लक्सर क्षेत्र के बहादुरपुर खादर गांव में स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम पर भी छापेमारी की गई.

पढ़ें-फर्जी CBI अफसर अरेस्ट, 'स्पेशल 26' की तर्ज पर मारी थी रेड, लूट के साथ युवती का बनाया था अश्लील वीडियो

ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती के मुताबिक प्राइवेट नर्सिंग होम में अनियमित पाए जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष दत्त को मामले की जानकारी दी गई. मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर टीम ने नर्सिंग होम को बंद करा दिया गया. इसके अलावा गोवर्धनपुर रोड ओवर ब्रिज के नीचे स्थित एक मेडिकल स्टोर पर भी छापेमारी की गई, लेकिन कोई भी संदिग्ध मेडिसिन बरामद नहीं हुई. मेडिकल संचालक को किसी भी प्रकार कि नशे से संबंधित दवाई की बिक्री न करने के सख़्त निर्देश दिए गए. ड्रग्स विभाग व स्वास्थ्य विभाग के नियमों के अनुसार दवाइयां की बिक्री करने के लिए कहा गया है.

Last Updated : Sep 4, 2023, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details