उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरियर सर्विस सेंटर से लाखों की नकली दवाइयां बरामद, देशभर में हो रही थी सप्लाई - कुरियर सर्विस सेंटर से लाखों की नकली दवाइयां बरामद

रुड़की में ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम ने कोरियर सर्विस सेंटर से भारी मात्रा में नकली दवाइयां बरामद की. दवाइयां पास की ही एक फैक्ट्री में बनाई जा रही थी और कोरियर सर्विस के जरिए देश के अलग-अलग शहरों में भेजी जा रही थी.

Roorkee
रुड़की

By

Published : Aug 12, 2021, 9:34 PM IST

Updated : Aug 12, 2021, 10:49 PM IST

रुड़कीःहरिद्वार के रुड़की में गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मालवीय चौक के पास एक कोरियर सर्विस सेंटर पर गुरुवार को ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम ने छापा मारा. छापेमारी के दौरान टीम ने भारी मात्रा में नकली दवाइयां बरामद की. यह दवाइयां पास की ही एक फैक्ट्री में बनाई जा रही थी और कोरियर सर्विस के जरिए देश के अलग-अलग शहरों में भेजी जा रही थी. पकड़ी गई नकली दवाइयों की कीमत लाखों में बताई जा रही है.

रुड़की में ड्रग कंट्रोल विभाग ने एक कोरियर सर्विस सेंटर में छापा मारकर लाखों की नकली दवाइयां पकड़ी हैं. ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम ने कोरियर सर्विस पर नकली दवाइयों को भेजने वाले माफिया को बुलाने की कोशिश की, लेकिन दवा माफिया का फोन बंद था. फिलहाल ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम ने नकली दवाइयों को कब्जे में लेकर माफिया की तलाश शुरू कर दी है.

कोरियर सर्विस सेंटर से लाखों की नकली दवाइयां बरामद.

ये भी पढ़ेंः 2.5 लाख रुपए की स्मैक के साथ तीन अरेस्ट, बरेली से जुड़े हैं तार

बता दें कि रुड़की क्षेत्र नकली और नशीली दवाइयों के कारोबार का अड्डा बन चुका है. यहां हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी और दिल्ली जैसे राज्यों की टीम भी छापा मारकर नकली और नशीली दवाइयां बनाने वाली फैक्ट्रियों का खुलासा कर चुकी है. ड्रग कंट्रोल विभाग हरिद्वार भी अक्सर यहां नकली और नशीली दवाइयों के खिलाफ कार्रवाई करता आया है.

Last Updated : Aug 12, 2021, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details