हरिद्वारःमंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश आज हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने आगामी कुंभ को लेकर हरिद्वार रेलवे स्टेशन समेत अन्य जगहों पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार आगामी महाकुंभ के स्वरूप को भव्यता प्रदान करने की कोशिश की जा रही है. वहीं, रेलवे भी कुंभ के मद्देनजर पूरे जोर-शोर से अपने काम में जुटी है. उधर, डीआरएम ने लक्सर रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति का जायजा भी लिया.
डीआरएम तरुण प्रकाश ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. डीआरएम तरुण प्रकाश ने कहा कि महाकुंभ में कई नई ट्रेनें चलाने की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. ज्वालापुर और हरिद्वार दोनों रेलवे स्टेशनों को इसके लिए तैयार किया जा रहा है. कुंभ से पहले नए प्लेटफार्म, सूचना प्रसारण केंद्र तैयार कर लिए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंःकुंभ में अखाड़ों की पेशवाई पर संकट, व्यवस्था बनाने में जुटा कुंभ प्रशासन
वहीं, इस मौके पर डीआरएम मेला प्रशासन के अधिकारियों से भी मिले. उन्होंने कहा कि कुंभ के दौरान भगदड़ जैसे हालत न हो, इसके लिए मेला प्रशासन से सामंजस्य्य बिठाया जाएगा. कुंभ के लिए रेलवे प्रशासन किसी भी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है.
लक्सर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते डीआरएम तरुण प्रकाश. बता दें कि कोरोना संकट के बीच अगले साल महाकुंभ का आयोजन होना है. कुंभ मेले में काफी संख्या में साधु-संत, श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते है. जिसमें कई लोग रेलवे के जरिए हरिद्वार पहुंचते हैं. ऐसे में रेलवे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करना और उसके लिए व्यवस्था तैयार करना काफी चुनौती का काम है. लिहाजा, रेलवे इसकी तैयारियों को लेकर कोई कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
उधर, डीआरएम तरुण प्रकाश ने लक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर स्टेशन पर किए जा रहे निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कुंभ मेले से पूर्व सभी कार्य पूर्ण कराए जाएं. कोरोना काल के चलते सूने पड़े लक्सर रेलवे स्टेशन पर बीते कुछ समय से कई विकास कार्य कराए जा रहे हैं. जिनमें एक नए प्लेटफार्म के अलावा नया टिकट-घर व पुराने प्लेटफार्म पर नए फर्श का कार्य आदि बड़ी तेजी से कराए जा रहे हैं.