उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में टैक्सी चालक की मौत, अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी पुलिस - हादसे में टैक्सी चालक की मौत

शनिवार रात गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय (Haridwar Gurukul Kangri University) के पास देहरादून की ओर से आ रही एक टैक्सी को अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में टैक्सी चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

Haridwar
हादसे का शिकार कार

By

Published : May 1, 2022, 6:39 AM IST

Updated : May 1, 2022, 2:17 PM IST

हरिद्वार:शहर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार रात गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय (Haridwar Gurukul Kangri University) के पास देहरादून की ओर से आ रही एक टैक्सी को अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में टैक्सी चालक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची कनखल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जहां एक ओर राष्ट्रीय राजमार्ग को चकाचक कर दिया गया है वहीं दूसरी ओर वाहन चालकों की लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ रही है. शनिवार रात देहरादून की ओर से आ रही हंस ट्रैवल्स की टैक्सी गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि टैक्सी को पीछे से आते किसी बड़े वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर और बिजली के पोल से जा टकराई.

सड़क हादसे में टैक्सी चालक की मौत.

पढ़ें-ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान गंगा में गिरीं दो युवतियां, सेना के जवानों ने ऐसे बचाई जान

इस दौरान कार जहां पीछे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं आगे से पोल से टकराने के कारण चालक की मौत हो गई. राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची कनखल पुलिस ने शव को वाहन से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस का कहना है कि फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और अज्ञात वाहन का पता किया जा रहा है.

Last Updated : May 1, 2022, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details