रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के नगला इमारती गांव स्थित फ्लाईओवर पर एक डीसीएम की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया. वहीं, मृतक के घर मातम का माहौल है.
बता दें कि हादसा दिल्ली हरिद्वार बाईपास पर हुआ, जब ढंढेरा निवासी नेत्रपाल ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर हाईवे से गुजर रहा था, तभी नगला इमरती के फ्लाईओवर पर पीछे से आ रहे एक ट्रक ने ट्र\ली में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई.