लक्सरःरुड़की लक्सर मार्ग पर सोलानी पुल के पास लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. जिससे चालक स्टीयरिंग में फंस गया और उसकी मौके पर मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर पहुंची लक्सर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली पेड़ से टकराई जानकारी के मुताबिक, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव बुक्कनपुर निवासी इनाम पुत्र युसूफ लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर रुड़की की ओर जा रहा था. जैसे ही वो सोलानी नदी पर बने पुल के पास पहुंचा, वैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई. जिससे चालक इनाम स्टीयरिंग और ऊपर से गिरी लकड़ियों के बीच फंस गया. जिससे इनाम की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंःफैक्ट्री में करंट लगने से कर्मचारी की मौत, परिजनों ने लगाया प्रबंधन पर आरोप
वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना लक्सर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसएसआई यशवीर सिंह नेगी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद शव को नीचे उतारा. पुलिस की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए. इनाम की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया. देखते ही देखते लक्सर रुड़की मार्ग पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने परिजनों को सांत्वना दी और शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बता दें कि ओवरलोडिंग के चलते लक्सर क्षेत्र में कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन पुलिस ओवरलोडिंग पर लगाम लगाने में नाकाम हो रही है. जिसके चलते इस तरह के हादसे हो रहे हैं. इस तरह का यह पहला हादसा नहीं है. कई वाहन पॉपुलर की लकड़ी लेकर लक्सर क्षेत्र से गुजरते हैं, जो हादसे का कारण बनते हैं. वहीं, पुलिस का कहना है कि ओवरलोडिंग पर लगातार कार्रवाई कर रही है. आज भी 3 वाहनों को ओवरलोडिंग के मामले में सीज किया है.