लक्सर:विकास खण्ड के लादपुर कलां गांव से निकलने वाले गंदे पानी का रास्ता बंद कर दिए जाने से जल निकासी नहीं हो पा रही है. इसके चलते गंदा पानी सड़कों पर फैलता जा रहा है. लोगों का इन सड़कों से गुजरना मुश्किल हो गया है. बाहर से आने वाले लोग भी यहां के रास्तों से परेशान हैं. इतना ही नहीं सड़कों पर गंदा पानी जमा होने के कारण बीमारियों का भी खतरा बढ़ता जा रहा है.
गांव में रहने वाले लोगों का कहना है कि वह पिछले दो माह से इस समस्या को लेकर अधिकारियों से कई बार शिकायत कर चुके हैं. लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. हालांकि, ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए लक्सर उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने गांव का निरीक्षण किया. उन्होंने गांव वालों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही पानी की निकासी का समाधान कराया जाएगा और गंदे पानी से ग्रामीणों को राहत मिलेगी.