उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम में सुधांशु त्रिवेदी ने शिरकत, राहुल गांधी पर कसा तंज - prabudh jan samvad program in Haridwar

भाजपा नेता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने आज हरिद्वार में प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

dr-sudhanshu-trivedi-participated-in-prabudh-jan-samvad-program-in-haridwar
प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम में सुधांशु त्रिवेदी ने शिरकत

By

Published : Nov 28, 2021, 9:30 PM IST

Updated : Nov 28, 2021, 9:50 PM IST

हरिद्वार: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी आज हरिद्वार दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम में भाग लिया. डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी का नाम लिये बिना कांग्रेस के शीर्ष नेता पर तंज कसते हुए कहा मोदी का तो अंतरकरण उत्तराखंड से जुड़ा है, लेकिन किस कांग्रेसी का अंतरकण उत्तराखंड से जुड़ा है यह कांग्रेस बताएं.

रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी हरिद्वार में भाजपा के प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. इस मौके पर डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा उत्तराखंड और केंद्र में बीजेपी सरकार द्वारा एक नए भारत का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा वे नव भारत निर्माण को सशक्त करने के लिए प्रबुद्ध जनों से संवाद के लिए हरिद्वार आए हैं.

पढ़ें-खतरे में निर्दलीय MLA की विधायकी, विधानसभा से जल्द जारी होंगे नोटिस

उत्तराखंड में भाजपा के शीर्ष नेताओं के दौरे पर उन्होंने कहा बीजेपी के लिए उत्तराखंड हमेशा से ही प्रेरणा का स्रोत रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आत्मीय ही नहीं आध्यात्मिक लगाव उत्तराखंड से रहा है, जो पार्टी को प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा चुनाव का समय है ऐसे में जनता के साथ सरोकार जन सहभागिता और उनकी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जनता के समक्ष रखने का मौका है.

प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम में सुधांशु त्रिवेदी ने शिरकत

पढ़ें-पतंजलि विवि: राष्ट्रपति ने 71 छात्र-छात्राओं को दिया गोल्ड मेडल, 700 स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा की उपाधि

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा भाजपा एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. इस बार 60 पार का नारा लगाते हुए उन्होंने कहा भाजपा हमेशा से अपने पूर्व में हासिल किए गए लक्ष्य से आगे देखते है. उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष द्वारा उठाए गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी का तो अंतरण उत्तराखंड से जुड़ा है, परंतु कांग्रेसी यह बताएं कि कांग्रेस के किस नेता का अंतरण उत्तराखंड से जुड़ा है, यह भी बताएं कि कांग्रेस के शीर्ष नेता के उत्तराखंड आने पर कांग्रेस के जनाधार पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

Last Updated : Nov 28, 2021, 9:50 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

Haridwar

ABOUT THE AUTHOR

...view details