उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: डॉ. प्रणव पण्ड्या ने वीडियो जारी कर कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान - Dr. Pranav Pandya released video to honor Corona Warriors

अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने आज एक संदेश जारी कर डॉक्टर्स, नर्सेस, पुलिसकर्मियों और मीडिया से जुड़े लोगों का हरसंभव सहयोग करने की अपील की है. साथ ही उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को सेल्यूट भी किया है.

Haridwar
डॉ प्रणव पण्ड्या ने वीडियो जारी कर कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान

By

Published : Apr 14, 2020, 9:42 PM IST

Updated : Apr 14, 2020, 11:11 PM IST

हरिद्वार: भारत में लॉकडाउन के 21 दिन होने पर और प्रधानमंत्री के आज फिर से 19 दिन का और लॉकडाउन जारी रखने के बाद कोरोना वायरस की जंग में पूरी मुस्तैदी से जंग लड़ रहे डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी और मीडिया के लोगों को अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पांड्या ने सेल्यूट किया और साथ ही देश की जनता से इन सभी लोगों की हर संभव मदद करने की अपील की है.

डॉ. प्रणव पण्ड्या ने वीडियो जारी कर कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान

पढ़े-CORONA: उत्तराखंड में हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन का उत्पादन बंद

बता दें, डॉ प्रणव पांड्या ने एक वीडियो संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि जो समय इस वक्त पूरे देश में चल रहा है, वह बहुत ही कठिन समय है. हम बहुत ही खतरनाक वायरस का सामना कर रहे हैं. इस जंग में डॉक्टर, नर्से, पुलिसकर्मी और मीडिया से जुड़े लोगों जिस तरह से कार्य कर रहे हैं, वह बहुत ही सराहनीय है. इस कार्य के लिए देश की जनता को इनके कार्यों के लिए इनका सम्मान करना चाहिए.

वहीं, उन्होंने कहा कि मैं इन सभी के कार्यों को सेल्यूट करता हूं और देश की जनता से अपील करता हूं कि इस मुश्किल घड़ी में सभी लोग इनका साथ दें और किसी भी प्रकार की इन्हें परेशानी ना होने दें.

Last Updated : Apr 14, 2020, 11:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details