हरिद्वार:पथरी थाना क्षेत्र में दहेज के लिए ससुरालियों की हैवानियत सामने आई है. यहां ससुरालियों ने दहेज नहीं मिलने पर विवाहित को तेजाब पिला दिया, जिससे उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई. मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. घिससुपुरा निवासी रियाजुल अंसारी ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का निकाह कुछ साल पहले घिससुपुरा में ही रहने वाले शाहरुख से किया था. कुछ दिन बाद ही पति-पत्नी में अनबन रहने लगी. जिसके बाद बेटी मायके आ गई. हालांकि गांव के कुछ बड़े लोगों ने समझौता कराकर बेटी की उसकी ससुराल भेज दिया था.
पढ़ें-हल्द्वानी में कलियुगी मामा ने भांजी से की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज
पिता का आरोप है कि करीब चार महीने पहले ससुराल वालों ने उनकी बेटी को तेजाब पिला दिया, जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी होने पर विवाहिता को उसके मायके वाले ले आये. तभी से उसका इलाज उसके मायके वाले ही कराते आ रहे थे. मंगलवार सुबह मायके में ही विवाहिता की मौत हो गई.
विवाहिता की की मौत के बाद पुलिस कंट्रोल रूम को उसके परिजनों ने मौत की जानकारी देते हुए पोस्टमॉर्टम की मांग की. कंट्रोल रूम की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव कब्जे में ले लिया. पुलिस की सूचना पर तहसीलदार की मौजूदगी में पंचनामा भर शव को पोस्टमॉर्टम के लिये जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया.
साथ ही पुलिस ने मृतका के पिता रियाजुल की तहरीर पर पति शाहरुख पुत्र वकील, ससुर वकील, सास कौसर जहां, जेठ हाफिज उर रहमान, जेठानी सलम और देवर फारूक के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. मामले में लड़के शाहरुख व पिता वकील को हिरासत में लिया गया है, लेकिन पुलिस ने अभी कोई गिरफ्तारी नहीं दिखाई है. एसओ पथरी पवन डिमरी ने बताया कि विवाहिता की मौत की सूचना पर शव कब्जे में लेकर तहसीलदार की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा गया है. मामले की जांच सीओ लक्सर करने में लगे हैं.