हरिद्वार: दहेज उत्पीड़न को लेकर सख्त कानून के बावजूद उत्पीड़न के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. पुलिस में सुनवाई ना होने के बाद पीड़ित कोर्ट से गुहार लगा रहे हैं. कोर्ट से मिली कड़ी फटकार के बाद कनखल थाना पुलिस ने एक विवाहिता की तहरीर पर पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
दहेज की लगातार कर रहे थे मांग:दहेज की मांग पूरी ना होने पर एक बार फिर एक विवाहिता के साथ ससुरालियों ने जमकर मारपीट कर दी. आरोप है कि मायके में पहुंचकर भी विवाहिता की बुरी तरह पिटाई कर दी. कनखल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामदास पुत्र हरदेवा निवासी ग्राम अजीतपुर कनखल ने अपनी बेटी की शादी कृष्ण पुत्र मुरारी निवासी जगजीतपुर से 25 अक्टूबर 2020 को हिंदू रीति रिवाज से की थी. हैसियत के अनुसार दहेज में सभी सामान दिया था. लेकिन शादी के बाद से ही पति और ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे और विवाहिता का उत्पीड़न करने लगे. बीते चार माह पहले उसके साथ ससुरालियों ने जमकर मारपीट कर दी. किसी तरह जान बचाकर वह मायके आ गई. आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग फोन पर दहेज और पैसों की मांग करते हुए धमकियां देने लगे.
पढ़ें-सहसपुर में दहेज उत्पीड़न से परेशान विवाहिता ने किया था सुसाइड, मुकदमा दर्ज
पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद:बीते साल पांच दिसंबर को पति सहित ससुराल पक्ष के सभी लोग घर पहुंच गए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. शोर सुनकर लोग इकट्ठा हो गए. घायल अवस्था में विवाहिता को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस में शिकायत दी गई. मगर पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के बजाय उल्टा पीड़िता के परिजनों को धमकाकर भगा दिया गया. पुलिस के इस बर्ताव से परेशान परिवार ने कोर्ट के समक्ष आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई. जिसके बाद कोर्ट ने कनखल थाना पुलिस को फटकार लगाते हुए पीड़िता का मुकदमा तत्काल दर्ज करने के आदेश दिए. थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि आरोपी पति कृष्णा, सास बाला, ननंद मीनू, सपना निवासीगण गली नंबर पांच शिवपुरी कॉलोनी जगजीतपुर और मदन निवासी ग्राम बडी मसाही थाना भगवानपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ें-हल्द्वानी में फिर दहेज की भेंट चढ़ी एक बेटी, पति सहित चार ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज
महिला और बेटे को पीटा:दूसरी ओर सिडकुल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर महिला पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि महिला का बेटा चोट लगने के कारण बेहोश हो गया. घटना को अंजाम देकर आरोपी भाग खड़े हुए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भिजवाया. थाना प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.