उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कार नहीं मिलने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज - लक्सर ताजा समाचार टुडे

हरिद्वार जिले के लक्सर में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है. दहेज में कार नहीं मिलने पर पति ने पत्नी को घर से निकाल दिया. पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है.

laksar
laksar

By

Published : May 13, 2022, 2:20 PM IST

Updated : May 13, 2022, 3:33 PM IST

लक्सर:दहेज में कार नहीं मिलने पर विवाहित को मारपीट कर घर से निकालने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने इस मामले में पुलिस से भी शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने पीड़ित का मुकदमा भी दर्ज नहीं किया. आखिर में पीड़िता न्याय के लिए कोर्ट की शरण में गई. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज किया.

जानकारी के मुताबिक लक्सर की रहने वाली ज्योति की शादी 20 नवंबर 2021 को ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश के देवेंद्र सैनी के साथ हुई थी. शादी रुड़की के एक होटल में कराई गई थी. पीड़िता के मायके वालों ने उपहार में दूल्हे को सोने की चेन, दो हीरे की अंगूठी और चांदी के सिक्के दिए थे. साथ ही सास और ननद को सोने के टॉप्स दिए थे. इसके अलावा अन्य परिजनों को भी कई उपहार दिए गए थे.
पढ़ें-बैंक का कर्जा चुकाने के लिए बना तस्कर, ₹6 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार

पीड़िता ने माता-पिता ने शादी में 5 लाख रुपए कैश और अन्य सामान भी दिया था. पीड़िता के मुताबिक उसकी शादी में लगभग 20 लाख रुपए खर्च हुए थे. इतना सब कुछ लेने के बाद भी पति देवेंद्र और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों की उसे कम दहेज लाने का ताना मारते रहते थे. आरोपी है कि ससुराल वाले उससे कार की मांग कर रहे हैं. इसीलिए वे उसे आए दिन प्रताड़ित करते रहते हैं. कई बार उसके साथ मारपीट भी हुई है.

ज्योति ने ये सारी बातें अपने मायके में बताई तो उन्होंने समझा-बुझाकर वापस उसे ससुराल भेज दिया. लेकिन ससुराल वाले ज्योति का शोषण करते रहे. ज्योति का आरोप है कि उसके पति का किसी महिला के साथ अवैध संबंध भी है. पति अक्सर मोबाइल पर उस महिला से बात करता रहता है.
पढ़ें-आग बुझाने के पारंपरिक तरीकों को भूला वन महकमा, नई फायर लाइन बनाने में नहीं रुचि

पीड़िता का आरोप है कि पति उसे ताने मारता रहता है कि वो उसके लायक नहीं है. साथ ही वो दहेज भी कम लाई है. तुम मेरे घर से निकाल जाओ. ज्योति ये सब कुछ बर्दाश्त करती रही है, लेकिन हद तो तब हो गई, जब 26 जनवरी की रात को ज्योति के साथ उसके पति देवेंद्र ने मारपीट की. उस समय ज्योति की बहन भी वहां मौजूद थी. इसके बाद पति और ससुराल वालों ने ज्योति को घर से निकाल दिया. इस मामले में लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है. जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 13, 2022, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details