हरिद्वारःइजरायल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध जारी है. अभी तक इजरायल और गाजा पट्टी में 2 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. युद्धग्रस्त इजरायल में फंसे अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए भारत ने 'ऑपरेशन अजय' चलाया है. ऑपरेशन अजय के तहत इजरायल से 212 भारतीयों को स्वदेश लाया जा चुका है. वहीं, हरिद्वार के तीर्थ पुरोहितों ने इजरायल का समर्थन किया है. साथ ही हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना और दीपदान किया.
हमास के हमले में मारे गए इजरायलियों के 'मोक्ष' के लिए हरिद्वार में दीपदान, पुरोहितों ने की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना - donation of lamps in haridwar
Donation of lamps for Israelis killed in war with Hamas हरिद्वार के रामघाट पर तीर्थ पुरोहितों ने इजरायल में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. साथ ही उन्हें मोक्ष मिले, इसके लिए दीपदान किया. हरिद्वार के पुरोहितों का कहना था कि जो लोग हमास का समर्थन कर रहे हैं, वो सीधे तौर पर आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं. Israel Hamas war
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 13, 2023, 4:25 PM IST
|Updated : Oct 13, 2023, 5:35 PM IST
दरअसल, हरिद्वार के हर की पैड़ी क्षेत्र के रामघाट पर युवा तीर्थ पुरोहितों ने इजराइल और हमास संघर्ष में मारे गए बेकसूर लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. साथ ही उनके मोक्ष के लिए दीपदान किया. इस मौके पर हरिद्वार के तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने कहा कि हमास ने इजरायल पर जिस तरह से बर्बरतापूर्वक हमला किया है, वो क्षमा योग्य नहीं है. हमास के आतंकियों ने इजरायल के निरपराध नागरिकों की जघन्य हत्याएं की हैं. हमास ने मानवीय मूल्यों को तार-तार किया है, जिसे माफ नहीं किया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंःइजरायल से सुरक्षित लौटे उत्तराखंड के दो नागरिक, सरकार को कहा धन्यवाद
तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने साफ शब्दों में कहा कि उन्होंने मां गंगा से प्रार्थना की है कि इजराइल को शक्ति प्रदान करें और हमास का सर्वनाश हो. जो लोग हमास का समर्थन कर रहे हैं, वो मानवता के विरोधी हैं. ऐसे लोग सीधे आतंकवाद का समर्थन कर विश्व में अशांति फैलाना चाहते हैं. जबकि, सभी देशों को इजरायल का समर्थन करना चाहिए. ताकि, हमास जैसे आतंकी संगठन तबाह हो सके और उसका खात्मा किया जा सके.
ये भी पढ़ेंः'ऑपरेशन अजय' के तहत इजरायल से 212 भारतीयों को लेकर विमान दिल्ली पहुंचा