उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में पायलट बाबा के आश्रम में चोरी, दानपात्र लेकर रफ्फूचक्कर हुआ चोर

हरिद्वार के जगजीतपुर में स्थित पायलट बाबा के आश्रम में चोरी की घटना हुई है. आश्रम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ही चोर रुपयों से भरा दानपात्र उड़ा ले गया. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज में कैद तस्वीर और हुलिया के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है.

Haridwar theft case
दान पात्र चोरी

By

Published : Oct 26, 2022, 3:40 PM IST

हरिद्वारः कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर इलाके में स्थित पायलट बाबा के आश्रम से अज्ञात चोर पैसों से भरी तिजोरी और कुछ अन्य सामान ले उड़ा. ऐसा तब हुआ जब आश्रम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है, लेकिन इस सुरक्षा व्यवस्था को धता बता चोर दीपावली की रात वारदात को अंजाम दे गया. पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

दरअसल, जगजीतपुर स्थित पायलट बाबा आश्रम के प्रबंधक दुष्यंत गौतम ने पुलिस को एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि दीपावली की रात उनके आश्रम में घुसे अज्ञात चोर ने वहां रखे दानपात्र और अन्य सामान पर हाथ साफ कर लिया. हालांकि, चोरी के बाद पहले आश्रम प्रबंधक को लगा था कि इस चोरी के पीछे किसी आश्रम के ही व्यक्ति का हाथ है, जिस कारण वो बुधवार सुबह तक उस व्यक्ति को ही तलाश रहे थे, लेकिन आश्रम में लगे एक सीसीटीवी फुटेज को जब जनता से खंगाला गया तो उसमें एक चोर दानपात्र और दीपक को उठाकर ले जाता साफ नजर आया.
ये भी पढ़ेंःदेवर के भाभी से थे अवैध संबंध, रोड़ा बनी पत्नी की गला दबाकर हत्या, मां पर भी हमला

वहीं, सीसीटीवी फुटेज में चोरी की घटना (Donation box Stolen from Pilot Baba Ashram) कैद होने के बाद आश्रम प्रबंधक सीधे जगजीतपुर चौकी जा पहुंचे. जहां उन्होंने अज्ञात चोर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि दानपात्र में काफी पैसा डाला हुआ था. मामले में जगजीतपुर चौकी इंचार्ज खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details