रुड़की:आवास विकास स्थित एक निजी अस्पताल में हरियाणा की पीएनडीटी और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान विभाग की टीम को अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के माध्यम से लिंग जांच करने की शिकायत मिली.
रुड़की: भ्रूण लिंग की जांच कर रहा डॉक्टर रंगे हाथ गिरफ्तार - रुड़की स्वास्थ्य विभाग छापेमारी
14:28 March 07
रुड़की में निजी अस्पताल में छापेमारी के दौरान लिंग जांच करते पकड़ा गया डॉक्टर
वहीं, इस दौरान अस्पताल के डॉक्टर को लिंग जांच करते रंगे हाथों पकड़ा गया. मामले पर कार्रवाई करते हुए टीम ने 25 हजार की नकदी समेत डॉक्टर और दो दलालों को हिरासत में लिया है. वहीं, अल्ट्रासाउंड मशीन और प्रमुख दस्तावेज कब्जे में लेकर टीम रवाना हो गई है.
पढ़ें-जल संस्थान का सरकारी विभागों को अल्टीमेटम, पेयजल बकाया नहीं किया भुगतान तो काटा जाएगा कनेक्शन
मामले को लेकर टीम की नोडल अधिकारी डॉ. संगीता ने बताया कि लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि रुड़की के एक निजी अस्पताल में लिंग की जांच की जा रही है. उन्होंने इसके लिए टीम का गठन किया और एक महिला को अल्ट्रासाउंड के लिए तैयार किया. उनका संपर्क झज्जर हरियाणा निवासी यशपाल से हुआ जिसने बताया कि वह रुड़की में लिंग की जांच करवा देगा. यशपाल ने मंगलौर निवासी संजय से संपर्क किया और दोनों के बीच सौदा तय हो गया. जिसके बाद महिला को रुड़की आवास विकास स्थित डॉक्टर एनडी अरोड़ा के क्लिनिक लाया गया.
क्लीनिक पहुंचने पर 35 हजार रुपए में लिंग परिक्षण का सौदा तय हुआ था. वहीं, महिला का जैसे ही अल्ट्रासाउंड हुआ वैसे ही टीम ने उक्त क्लीनिक पर छापेमारी कर दी. इस दौरान टीम ने पुलिस के साथ घेराबंदी कर दोनों दलालों समेत चिकित्सक को रंगे हाथ हिरासत में ले लिया. चिकित्सक एनडी अरोड़ा के पास से टीम को 10 हजार रुपए नगद, संजय के पास से 14 हजार रुपये और यशपाल के पास से 11 हजार रुपये की रकम बरामद हुई. कार्रवाई करते हुए टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीनों को अपने कब्जे में लेने के साथ ही दोनों दलालों और चिकित्सक एनडी अरोड़ा को हिरासत में ले लिया. गौरतलब है कि डॉक्टर अरोड़ा पहले भी इस मामले में पकड़े गए थे और एक बार फिर दूसरी बार इसी मामले में रंगे हाथ टीम द्वारा उन्हें हिरासत में लिया गया है. फिलहाल जांच जारी है.