लक्सर: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश के सभी बॉर्डरों पर डॉक्टर्स की टीम तैनात की गई है. जिससे अन्य प्रदेशों से उत्तराखंड में आने वाले प्रवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा सके. लेकिन, यूपी-उत्तराखंड के खानपुर बॉर्डर पर डॉक्टर की टीम नदारद है. ऐसे में प्रदेश में कोराना महामारी को दावत दी जा रही है. वहीं राज्य में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बावजूद प्रशासन लापरवाह बना हुआ है.
बता दें कि, उत्तर प्रदेश से लगातार पास धारकों का उत्तराखंड में आना जारी है. लेकिन, यूपी-उत्तराखंड के खानपुर बॉर्डर पर किसी व्यक्ति का कोई स्वास्थ्य परीक्षण नहीं किया जा रहा है. हालांकि, स्थानीय प्रशासन के द्वारा एक मेडिकल कैंप जरूर लगाया है, जो कि तस्वीरों में साफ-साफ देखा जा सकता है. वहां पर टेंट तो लगा हुआ है, कुर्सी और मेज भी मौजूद हैं. लेकिन, डॉक्टर और कंपाउंडर मौजूद नहीं है. इससे प्रशासन की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है.