उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार के नए DM की खनन माफिया को चेतावनी, होगी सख्त कार्रवाई - हरिद्वार हिंदी समाचार

नव नियुक्त जिलाधिकारी कार्यभार संभालने के बाद लगातार सख्त रुख अपना रहे हैं. उन्होंने खनन माफिया को चेतावनी देते हुए कहा कि जिले में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Haridwar
DM की खनन माफियाओं को चेतावनी

By

Published : Aug 5, 2021, 4:48 PM IST

हरिद्वार: नए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने चार्ज संभालने के बाद अवैध खनन करने वाले माफिया और उनको संरक्षण देने वालों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि हरिद्वार में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर किसी को अवैध खनन करते पाया गया तो उसके और उसको संरक्षण देने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, हरिद्वार के नए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे कार्यभार संभालने के बाद से लगातार सख्त रुख अपना रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने पहले सभी अधिकारियों के साथ जिले में चल रही योजनाओं और कार्यों के मद्देनजर मीटिंग की. वहीं, दूसरे दिन उन्होंने हरिद्वार के जिला हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने एक बयान जारी करते हुए खनन खनन माफिया को कड़ी चेतावनी दी है.

DM की खनन माफियाओं को चेतावनी

ये भी पढ़ें:Hit And Run: चार लोगों को कुचलने वाली स्कॉर्पियो के मालिक का चला पता, मुख्य आरोपी की तलाश तेज

नव नियुक्त DM विनय शंकर पांडे ने कहा कि लीगल खनन जितना ज्यादा खोला जाता है, उतनी ही अवैध खनन की संभावनाएं कम होती हैं. ऐसे में शासन की खनन नीतियों को पूरी तरह लागू करवा कर खनन कार्य कराया जाएगा. लेकिन अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हरिद्वार में अवैध खनन सबसे बड़ा मुद्दा है. यहां से अक्सर अवैध खनन की शिकायतें आती हैं. यहां पर लोग अवैध खनन को लेकर आंदोलन करते रहते हैं. ऐसे में किसी भी हाल में अवैध खनन में संलिप्त माफिया को बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details