हरिद्वार: नए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने चार्ज संभालने के बाद अवैध खनन करने वाले माफिया और उनको संरक्षण देने वालों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि हरिद्वार में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर किसी को अवैध खनन करते पाया गया तो उसके और उसको संरक्षण देने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, हरिद्वार के नए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे कार्यभार संभालने के बाद से लगातार सख्त रुख अपना रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने पहले सभी अधिकारियों के साथ जिले में चल रही योजनाओं और कार्यों के मद्देनजर मीटिंग की. वहीं, दूसरे दिन उन्होंने हरिद्वार के जिला हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने एक बयान जारी करते हुए खनन खनन माफिया को कड़ी चेतावनी दी है.