लक्सरःहरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने लक्सर में आयोजित तहसील दिवस कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने जन समस्याएं सुनीं और कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया. बाकी समस्याओं को संबंधित विभागों को निपटाने के निर्देश दिए. वहीं, मौके पर कुछ अधिकारी नदारद मिले जिन्हें डीएम ने जमकर फटकार लगाई और वेतन रोकने के निर्देश दिए.
दरअसल, लक्सर तहसील में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया. इसमें जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने पहुंच कर लोगों की शिकायतें सुनीं. तहसील दिवस में कुल 20 शिकायतें आईं. इनमें से जिलाधिकारी ने दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया और शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों निर्देशित किया.
ये भी पढ़ेंःकांग्रेस ने आंगनबाड़ी वर्कर्स को किया सम्मानित, महिलाएं बोलीं- सरकार ने की अनदेखी