हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में अगले हफ्ते से कांवड़ मेले की शुरुआत होने जा रही है. कांवड़ मेले में कांवड़ियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए डीएम विनय शंकर पांडे ने आज मंगलवार को शहर के होटल व्यवसायियों और व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. डीएम ने कहा कि मेले को सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी अकेले पुलिस या प्रशासन की ही नहीं बल्कि शहर के प्रत्येक नागरिक की है. पहले की तरह इस बार भी हरिद्वार में लाठी-डंडे और त्रिशूल पूरी तरह का प्रतिबंध लगाया गया है.
अगले हफ्ते शुरू होने जा रहे श्रावण मास (सावन) के कांवड़ मेले को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. प्रशासन का प्रयास है कि जहां इस मेले को सकुशल और निर्विघ्न संपन्न कराया जाए. वहीं, आने वाले श्रद्धालुओं को यहां पर किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. यात्रा के दौरान आने वाले शिव भक्तों के साथ किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो, इसके लिए जिलाधिकारी ने सीसीआर सभागार में शहर के समस्त व्यापार मंडल होटल धर्मशाला एसोसिएशन के पदाधिकारियों से वार्ता की. साथ ही सभी से सहयोग की अपील की है.
यह हैं विशेष प्रतिबंध:आगामी कांवड़ मेले में किसी तरह का बवाल ना हो इसके लिए जिलाधिकारी ने बाजारों में किसी भी तरह के त्रिशूल, लाठी-डंडे, बेसबॉल के बैट बेचने पर प्रतिबंध लगाया है. उन्होंने साफ कहा कि यदि किसी की दुकान पर यह प्रतिबंधित सामान मिलता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.