उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Haridwar Kanwar Mela: डीएम ने होटल एसोसिएशन के साथ की अहम बैठक - haridwar latest hindi news

हरिद्वार में कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने होटल व्यवसायियों और होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीएम ने सभी को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.

Haridwar
हरिद्वार

By

Published : Jul 5, 2022, 5:30 PM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में अगले हफ्ते से कांवड़ मेले की शुरुआत होने जा रही है. कांवड़ मेले में कांवड़ियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए डीएम विनय शंकर पांडे ने आज मंगलवार को शहर के होटल व्यवसायियों और व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. डीएम ने कहा कि मेले को सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी अकेले पुलिस या प्रशासन की ही नहीं बल्कि शहर के प्रत्येक नागरिक की है. पहले की तरह इस बार भी हरिद्वार में लाठी-डंडे और त्रिशूल पूरी तरह का प्रतिबंध लगाया गया है.

अगले हफ्ते शुरू होने जा रहे श्रावण मास (सावन) के कांवड़ मेले को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. प्रशासन का प्रयास है कि जहां इस मेले को सकुशल और निर्विघ्न संपन्न कराया जाए. वहीं, आने वाले श्रद्धालुओं को यहां पर किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. यात्रा के दौरान आने वाले शिव भक्तों के साथ किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो, इसके लिए जिलाधिकारी ने सीसीआर सभागार में शहर के समस्त व्यापार मंडल होटल धर्मशाला एसोसिएशन के पदाधिकारियों से वार्ता की. साथ ही सभी से सहयोग की अपील की है.

डीएम ने होटल एसोसिएशन के साथ की अहम बैठक.

यह हैं विशेष प्रतिबंध:आगामी कांवड़ मेले में किसी तरह का बवाल ना हो इसके लिए जिलाधिकारी ने बाजारों में किसी भी तरह के त्रिशूल, लाठी-डंडे, बेसबॉल के बैट बेचने पर प्रतिबंध लगाया है. उन्होंने साफ कहा कि यदि किसी की दुकान पर यह प्रतिबंधित सामान मिलता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

होटल धर्मशालाओं को निर्देश:कावड़ के दौरान कोई भी शरारती तत्व किसी तरह की गड़बड़ी मेला क्षेत्र में ना पहुंचाएं. इसके लिए हरिद्वार के तमाम होटलों, धर्मशालाओं लॉज आदि के संचालकों को सख्त दिशा-निर्देश दिया गया है कि बिना आईडी के किसी को भी अपने यहां कमरा न दें. अगर बिना आईडी के कोई यात्री किसी के यहां रुका पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.
पढ़ें- चारधाम यात्रा के बाद कांवड़ मेले का होगा भव्य आयोजन, टूटेगा कुंभ का रिकॉर्ड!

सीसीटीवी दुरुस्त रखें:डीएम ने सभीको अपने यहां के सीसीटीवी मेले से पहले ही दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा सभी को कम से कम 15 दिन की मेमोरी सेव रखने को कहा गया है. अगर जांच के दौरान किसी के यहां के सीसीटीवी खराब पाए गए तो उसके खिलाफ भी प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा.

रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य:कांवड़ के दौरान यात्रियों और कावड़ियों के बीच सबसे ज्यादा विवाद दामों को लेकर होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए डीएम ने तमाम होटल-ढाबा संचालकों को खाने के सामान की रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से अपने यहां लगाने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details