उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: DM बोले- अतिक्रमण है जलभराव की मुख्य वजह, जल्द शुरू होगी कार्रवाई - हरिद्वार डीएम

हरिद्वार की सड़कों पर जगह-जगह जलभराव हो रहा है. जिलाधिकारी ने इसकी मुख्य वजह अतिक्रमण बताया है. उनका कहना है कि अब जल्द ही इसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी.

haridwar
अतिक्रमण के खिलाफ जल्द होगी कार्रवाई

By

Published : Aug 28, 2020, 3:30 PM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों बारिश का दौर चल रहा है. ऐसे में सड़कों पर जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है. जिला प्रशासन का मानना है कि सड़कों पर काफी अतिक्रमण है, जिसके कारण जलभराव की स्थित बन रही है. वहीं, प्रशासन का कहना है कि जल्द ही अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

अतिक्रमण के खिलाफ जल्द होगी कार्रवाई

बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से इससे पहले भी कई बार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. उसके बावजूद भी यहां पर अतिक्रमण की समस्या बनी ही रहती है. जिलाधिकारी सी रविशंकर की मानें तो हरिद्वार में होने वाले जलभराव की मुख्य समस्या अतिक्रमण ही है, जिसकी वजह से पानी की निकासी नहीं हो पाती और जलभराव की समस्या होती है.

ये भी पढ़ें: चमोली: भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे बाधित, रूट किया गया डायवर्ट

वहीं, जिलाधिकारी सी रविशंकर का कहना है कि आने वाले समय में जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिए प्रशासन ने जगह को चिन्हित कर लिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए अभी तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान नहीं चलाया जा रहा था. लेकिन अब जल्द ही कार्रवाई शुरू करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details