उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिलाधिकारी ने की पोषण आहार मिशन की शुरुआत - nutritious food mission haridwar

प्रदेश में पोषण अभियान कि शुरुआत हो चुकी है. हरिद्वार के जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने स्वयं इस अभियान की शुरुआत की.

mission
मिशन

By

Published : Sep 2, 2020, 11:42 AM IST

हरिद्वार:प्रदेश में पोषण अभियान कि शुरुआत हो चुकी है. हरिद्वार के जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने स्वयं ही इस अभियान की शुरुआत की. एक माह तक चलने वाले पोषण अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं व कुपोषित बच्चों को पोषित आहार लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा. महिलाओं एवं बच्चों को स्वस्थ और निरोगी रहने के लिए पौष्टिक आहार के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा.

जिलाधिकारी ने की पोषण आहार मिशन की शुरुआत

जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने बताया कि हरिद्वार में इस पोषण अभियान की शुरुआत की गई है. इसके तहत महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही उन्हें सुगंधित दूध व ऊर्जा पाउडर का वितरण किया गया. इसके सेवन से गर्भवती महिलाएं स्वस्थ और निरोगी रहेंगी तथा जन्म लेने वाले बच्चे कुपोषण का शिकार नहीं होंगे. उन्होंने यह भी बताया गया कि कैसे और किन-किन पौष्टिक आहार का सेवन कर कुपोषण जनित बीमारियों से अपने शरीर की स्वयं ही रक्षा कर सकते हैं.

पढ़ें:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के परिवार के 12 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

वहीं, बाल विकास परियोजना अधिकारी वर्षा शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार की इस योजना का शुभारंभ किया गया. इसके तहत सभी संबंधित विभागों में पोषण आहार का वितरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस माह की थीम 'संपूर्ण पोषण' है. इसके तहत महिलाओं बच्चों व बालिकाओं को कुपोषण से बचाने के लिए संपूर्ण पोषित आहार का वितरण भी किया जाएगा. उन्हें इन आहारों की विशेषताओं की जानकारी भी दी गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details