हरिद्वार:प्रदेश में पोषण अभियान कि शुरुआत हो चुकी है. हरिद्वार के जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने स्वयं ही इस अभियान की शुरुआत की. एक माह तक चलने वाले पोषण अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं व कुपोषित बच्चों को पोषित आहार लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा. महिलाओं एवं बच्चों को स्वस्थ और निरोगी रहने के लिए पौष्टिक आहार के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा.
जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने बताया कि हरिद्वार में इस पोषण अभियान की शुरुआत की गई है. इसके तहत महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही उन्हें सुगंधित दूध व ऊर्जा पाउडर का वितरण किया गया. इसके सेवन से गर्भवती महिलाएं स्वस्थ और निरोगी रहेंगी तथा जन्म लेने वाले बच्चे कुपोषण का शिकार नहीं होंगे. उन्होंने यह भी बताया गया कि कैसे और किन-किन पौष्टिक आहार का सेवन कर कुपोषण जनित बीमारियों से अपने शरीर की स्वयं ही रक्षा कर सकते हैं.