उत्तराखंड

uttarakhand

अंडरपास की जगह होगा रैंप का निर्माण, व्यापारियों को DM-DRM का आश्वासन

By

Published : Nov 17, 2021, 4:39 PM IST

लक्सर जिलाधिकारी एवं रेलवे मुरादाबाद मंडल प्रबंधन ने लक्सर में प्रस्तावित अंडरपास का जमीनी निरीक्षण किया.

अंडरपास का होगा जल्द निर्माण
अंडरपास का होगा जल्द निर्माण

लक्सर: लक्सर जिलाधिकारी एवं रेलवे मुरादाबाद मंडल प्रबंधन और क्षेत्रीय विधायक अंडरपास की मांग को लेकर धरने पर बैठे व्यापारियों की मांग पर जमीन का निरीक्षण किया और जल्द ही अंडरपास निर्माण का आश्वासन दिया.

बता दें लक्सर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत के बाद रेलवे प्रशासन की नींद टूटी है. लंबे समय से चली आ रही अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर अधिकारियों ने जमीन का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें: 5 लाख रुपए की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

17 नवंबर को मुरादाबाद जोन के डीआरएम अजय नंदन, हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे और क्षेत्रीय विधायक संजय गुप्ता ने निर्माण स्थल का दौरा किया और अंडरपास के स्थान पर रैंप बनाने का आश्वासन दिया.

डीआरएम के आश्वासन पर पिछले सात दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे व्यापारियों ने भी धरने को स्थगित कर दिया है. हालांकि भूख हड़ताल पर बैठे व्यापारियों से अधिकारियों के ना मिलने पर गुस्साए व्यापारियों ने विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए संजय गुप्ता का एक बार फिर पुतला फूंका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details