हरिद्वार:जिलाधिकारी सी. रविशंकर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी कुंभ मेले की प्रशासनिक स्तर पर की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द कुंभ से जुड़े सभी कार्यों को पूरा करें. वहीं, कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हो रही व्यवस्थाओं की ओर ध्यान देने के निर्देश भी दिए.
डीएम एवं अधिकारियों ने कुंभ मेला क्षेत्र, आने वाले श्रद्धालुओं की अनुमानित संख्या, कोविड-19 के दृष्टिगत अस्पतालों की व्यवस्था, अस्थायी अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्था, निजी अस्पतालों में उपलब्ध कुल बेड की संख्या, कुंभ के दृष्टिगत एप विकसित करना, मेला परिसर को सेक्टरों में बांटने, बॉर्डर एरिया मैनेजमेंट, क्राउड मैनेजमेंट, ट्रैफिक प्लान, धर्मशालाओं एवं होटलों में रुकने के नियम आदि के संबंध में चर्चा की.