हरिद्वार: जिले के रोशनाबाद स्थित मुख्यालय सभागार में डीएम सी रविशंकर ने जिला पंचायत सदस्यों की बैठक ली. जिलाधिकारी ने इस बैठक में जिला पंचायत सदस्यों के साथ आगामी 10 अगस्त को हरिद्वार में होने वाली वार्षिक जिला योजना बैठक की तैयारी पर चर्चा की.
जिला पंचायत सदस्यों से हुई बैठक में जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि 2020-2021 जिला योजना की बैठक 10 अगस्त को प्रस्तावित है. तैयारियों को लेकर आज बैठक में विचार-विमर्श किया गया है. जिला पंचायत सदस्यों की मांग है कि क्षेत्र में होने वाले नए निर्माण कार्यों पर लगी रोक पर पुनः विचार किया जाए. इसके लिए जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा एक ज्ञापन भी सौंपा गया है. इस ज्ञापन में लिखी मांगों से शासन द्वारा जल्द विचार करने की मांग की है. जिससे विकास कार्यों को गति मिल सके.