उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: जिला पंचायत सदस्यों ने निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने की मांग, सौंपा ज्ञापन - construction ban due to corona

हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित मुख्यालय सभागार में डीएम सी रविशंकर ने जिला पंचायत सदस्यों की बैठक ली. डीएम ने इस बैठक में जिला पंचायत सदस्यों के साथ आगामी 10 अगस्त को हरिद्वार में होने वाली वार्षिक जिला योजना बैठक की तैयारी पर चर्चा की.

haridwar news
डीएम की जिला पंचायतों के साथ हुई बैठक.

By

Published : Jul 28, 2020, 6:57 PM IST

हरिद्वार: जिले के रोशनाबाद स्थित मुख्यालय सभागार में डीएम सी रविशंकर ने जिला पंचायत सदस्यों की बैठक ली. जिलाधिकारी ने इस बैठक में जिला पंचायत सदस्यों के साथ आगामी 10 अगस्त को हरिद्वार में होने वाली वार्षिक जिला योजना बैठक की तैयारी पर चर्चा की.

जिला पंचायत सदस्यों ने निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने की मांग,

जिला पंचायत सदस्यों से हुई बैठक में जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि 2020-2021 जिला योजना की बैठक 10 अगस्त को प्रस्तावित है. तैयारियों को लेकर आज बैठक में विचार-विमर्श किया गया है. जिला पंचायत सदस्यों की मांग है कि क्षेत्र में होने वाले नए निर्माण कार्यों पर लगी रोक पर पुनः विचार किया जाए. इसके लिए जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा एक ज्ञापन भी सौंपा गया है. इस ज्ञापन में लिखी मांगों से शासन द्वारा जल्द विचार करने की मांग की है. जिससे विकास कार्यों को गति मिल सके.

ये भी पढ़ें:पिथौरागढ़ में जल प्रलय, बारिश में बह गए पुल, धंस गईं सड़कें, 100 गांवों का संपर्क टूटा

इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा समेत जिला पंचायत के कई सदस्य मौजूद रहे. वहीं बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक सुभाष वर्मा ने जिलाधिकारी को वर्तमान समय में कोरोना महामारी के कारण नए निर्माण कार्यों पर लगी रोक को हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details