हरिद्वारः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड की जनता में काफी आक्रोश है. सभी सरकार से आतंकवादियों और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग कर रहे हैं. साथ ही देश के लोग शहीद जवानों के परिवार के साथ खड़े हैं. वहीं हरिद्वार डीएम दीपक रावत ने भी अपनी सैलरी से दस हजार रुपये शहीद के परिवार को देने का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारी और अधिकारियों से इस कार्य के लिए आगे आने की अपील भी की.
गौर हो कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को विधानसभा सत्र के दौरान सदन में सभी शहीदों को एक माह का वेतन देने के प्रस्ताव रखा था. जिसे सर्वसम्मति से इसे पारित किया गया. जिसके बाद अब उत्तराखंड आईएएस संगठन भी आगे आया है. इसी के तहत हरिद्वार जिलाधिकारी दीपक रावत ने सभी कर्मचारी और अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि शहीदों के परिवारों की सहायता के लिए सभी को आगे आयें. साथ ही कहा कि पुलवामा में हुए आज तक के सबसे बड़े हमले में कई जवान शहीद हुए हैं. इस दुख की घड़ी में सभी शहीदों के परिवारों के साथ खड़े रहें. साथ ही कहा कि सभी इस दुख की घड़ी में शहीद परिवार वालों को संवेदना प्रकट करें.