हरिद्वार: लॉकडॉउन के बीच हरिद्वार में कुंभ-2021 की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी क्रम में कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने मेला क्षेत्र के महत्वपूर्ण हिल बाईपास मार्ग का निरीक्षण किया. इस मार्ग को ठीक करने के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा 34 करोड़ का प्रस्ताव दिया गया है.
हरिद्वार: मेलाधिकारी ने कुंभ निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण - Kumbh in India
कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने मेला क्षेत्र के महत्वपूर्ण हिल बाईपास मार्ग का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें:दारमा घाटी के लिए माइग्रेशन करने वाले ग्रामीण परेशान, ग्लेशियर टूटने से नागलिंग-दुग्तु मार्ग बंद
मेलाधिकारी दीपक रावत के मुताबिक कुंभ 2021 से जुड़े सभी निर्माण कार्य प्रगति पर हैं. हिल बाईपास मार्ग हरिद्वार में होने वाले मेलों के दौरान उपयोगी साबित होता है. फिलहाल हिल बाईपास मार्ग भूस्खलन के कारण बंद हैं. जिसे ठीक करने के लिए पीडब्लूडी द्वारा 34 करोड़ का प्रस्ताव दिया गया है. जल्द ही प्रस्ताव पर कार्य शुरू कर तय समय में हिल बाईपास मार्ग को ठीक कर लिया जाएगा.