उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मतगणना को लेकर प्रशासन तैयार, अफसरों को साथ लेकर डीएम दीपक रावत ने किया मुआयना - लोकसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव के संपंन होने के बाद प्रशासन ने मतगणना को लेकर कमर कस ली है. इसके चलते डीएम दीपक रावत और एसएसपी जन्मेजय खंडूडी ने मतगणना स्थल का जायजा लिया. साथ ही डीएम दीपक रावत ने अधिकारियों को खास निर्देश दिए.

अफसरों को साथ लेकर डीएम दीपक रावत ने किया मुआयना.

By

Published : May 18, 2019, 5:51 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी में 23 मई को होने वाली 11 सीटों की मतगणना को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग और पुलिस ने अपनी तैयारियों को लेकर कमर कस ली है. साथ ही हरिद्वार जिलाधिकारी और एसएसपी ने सभी एआरओ और अधिकारियों के साथ मतगणना स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही मतगणना संबंधित जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.

लोकसभा सीट हरिद्वार में कुल 14 विधानसभा सीट है. इन 14 विधानसभा सीट में 11 विधानसभा सीट हरिद्वार जिले में आती है और 3 विधानसभा सीट देहरादून जिले से हरिद्वार लोकसभा सीट में शामिल है. धरमपुर, डोइवाला और ऋषिकेश इन तीन सीटों के लिए देहरादून में मतगणना होनी है. शेष 11 सीटों पर मतगणना हरिद्वार के बीएचइएल स्थित मानव संसाधन और विकास केंद्र में सुबह 8 बजे से होगी.

अफसरों को साथ लेकर डीएम दीपक रावत ने किया मुआयना.

जिलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि आज संयुक्त रूप से मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया है. निर्वाचन आयोग के नियमानुसार, मतगणना स्थल और व्यवस्थाओं को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. मतगणना परिसर में मोबाइल फोन का प्रयोग सभी के लिए पूर्णतः प्रबंधित रहेगा. विभिन्न पार्टी नेताओं का आपस में टकराव न हो, इसके लिए भी बैरिकेडिंग का प्रयोग किया गया है. सुबह 8 बजे से मतगणना की शुरुआत होगी और पहले पोस्टल बैलेट को गिना जाएगा, फिर मशीनों द्वारा मतगणना की जाएगी.

ये भी पढ़ें:दर्शन के लिए केदारनाथ धाम पहुंची महिला की हार्ट अटैक से मौत

जिलाधिकारी के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण करने पहुंचे एसएसपी जन्मेजय खंडूडी ने बताया कि मतगणना के दौरान थ्री टायर व्यवस्था रखी गई है. किसी को भी मोबाइल का प्रयोग नहीं करने दिया जाएगा. जिले में धारा 144 लागू होने के कारण किसी को भी बिना अनुमति जुलूस नहीं निकालने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details