लक्सरःजिलाधिकारी दीपक रावत और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने हरिद्वार-पुरकाजी हाई-वे का निरीक्षण किया. इस दौरान निरीक्षण में बड़े पैमाने पर भारी अनियमितता और लापरवाही मिली. जिसे लेकर जिलाधिकारी ने ठेकेदार और कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई के निर्दश दिए हैं.
बता दें कि इनदिनों यूपी बॉर्डर के खानपुर से कनखल सिंहद्वार तक करीब 46 किलोमीटर लक्सर-पुरकाजी मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. बीते दिनों इसका कार्य का जिम्मा लोक निर्माण विभाग से हटाकर नेशनल हाई-वे को सौंपा था. जिसके बाद नेशनल हाई-वे की देखरेख में इस मार्ग का चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है. कार्य के चलते कनखल से लेकर लक्सर तक सड़क के एक हिस्से को पूरी तरह खोदा गया है. जिससे आये दिन हादसे हो रहे थे. इसी को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी दीपक रावत और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने इस मार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान काफी खामियां और अनियमितता मिली.