उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में पॉड टैक्सी परियोजना को लेकर डीएम ने बुलाई बैठक, व्यापारियों ने किया विरोध, नहीं बनी सहमति - Haridwar Pod Taxi Scheme

Haridwar pod taxi scheme हरिद्वार में आज एक बार फिर पॉड टैक्सी परियोजना को लेकर बैठक हुई. इस बैठक में व्यापारियों ने जिलाधिकारी से इसका रूट चेंज करने का अनुरोध किया.

Etv Bharat
हरिद्वार में पॉड टैक्सी परियोजना को लेकर डीएम ने बुलाई बैठक

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 11, 2023, 6:02 PM IST

Updated : Dec 11, 2023, 7:06 PM IST

हरिद्वार में पॉड टैक्सी परियोजना को लेकर डीएम ने बुलाई बैठक

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में पॉड टैक्सी कार को लेकर जिला प्रशासन और व्यापार मंडलों के बीच आज बैठक हुई. इस बैठक में व्यापारियों ने इस परियोजना के रूट का जमकर विरोध किया. व्यापारियों ने पॉड टैक्सी के रूट को गंगा किनारे से किए जाने का अनुरोध किया.

बता दें उत्तराखंड कैबिनेट से करीब एक साल पहले पास हुई इस परियोजना को लेकर सोमवार को भी आम राय नहीं बन पाई. व्यापारियों ने हर बार इस पॉड टैक्सी के रूट का विरोध किया. उन्होंने इसे गंगा किनारे से ले जाने का अनुरोध किया है. व्यापारियों ने कहा अपर रोड पर किसी भी सूरत में इस परियोजना का रूट स्वीकार नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा इसका वे लगातार विरोध कर रहे हैं. आज डीएम ने भी इसे लेकर आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा जो भी बातें आज मीटिंग में हुई है उन्हें उच्च अधिकारियों तक पहुंचाएंगे. पुनः एक बार इसके रूट पर विचार करेंगे.

पढे़ं-'पॉड कार नहीं धोखा है, इसे धक्का मारो मौका है' नारों के साथ सड़कों पर उतरे व्यापारी, निकाली शव यात्रा

इसी के साथ व्यापारियों ने कहा हमारा इस योजना का कोई विरोध नहीं है. हमारा विरोध सिर्फ और सिर्फ इसके रूट को लेकर है. वहीं, जिला अधिकारी ने कहा व्यापारियों की सभी शिकायतों को शासन को भेज दिया गया है. उम्मीद है जल्द ही उनकी परेशानियों को दूर कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा जल्द इस मामले पहर आम राय बना ली जाएगी. रूट चेंज करने के सवाल पर हरिद्वार जिला अधिकारी ने कहा यह सब फैसला उच्च अधिकारियों द्वारा लिया जाना है.

Last Updated : Dec 11, 2023, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details