उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वारः सिडकुल स्थित फैक्ट्री में मिले 20 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, DM ने बुलाई आपात बैठक

हरिद्वार के एक फैक्ट्री में 20 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद डीएम सी. रविशंकर ने आपात बैठक बुलाई है.

haridwar news
आपात बैठक

By

Published : Jul 16, 2020, 5:55 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 6:22 PM IST

हरिद्वारः उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हरिद्वार में भी लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. आज भी एक फैक्ट्री में 20 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने तत्काल एक आपात बैठक बुलाई है. जिसमें हरिद्वार के सभी फैक्ट्रीज से एक-एक व्यक्ति को बुलाया गया है. साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिशा-निर्देश दिए गए और आगे की रणनीति बनाई गई.

जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने बताया कि हरिद्वार में कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. आज भी एक फैक्ट्री में 20 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद इलाके को सील कर दिया गया है. जो भी उस यूनिट में थे, उसकी जांच की जा रही है. साथ ही जहां पर लेबर भारी संख्या में रुकते हैं, वहां पर कैंप लगाकर सैंपल लिए जाएंगे.

डीएम सी. रविशंकर ने बुलाई आपात बैठक.

ये भी पढ़ेंःबाजपुर में कोरोना के 13 नए केस आये सामने, प्रशासन अलर्ट

उन्होंने कहा कि रैपिड टेस्ट किट पर्याप्त मात्रा में मौजूद है. साथ ही प्राइवेट लैब को भी जांच के लिए तैयार कर लिया गया है. साथ ही टेस्ट बढ़ाने का निर्णय लिया है. वहीं, उन्होंने कहा कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं और आगे की रणनीति तैयार की गई है. आपात बैठक में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Jul 16, 2020, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details