उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, DM बोले- प्रशासन पूरी तरह तैयार

जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि हरिद्वार में प्रवासियों का लगातार आवागमन हो रहा है. जिससे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

haridwar mela hospital
हरिद्वार मेला अस्पताल

By

Published : May 30, 2020, 3:24 PM IST

हरिद्वार:उत्तराखंड में लगातार प्रवासियों की वापसी से हरिद्वार में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हरिद्वार में कुल 48 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. ऐसे में हरिद्वार में मेला अस्पताल सहित विभिन्न कोरोना से संबंधित अस्पतालों को पहले से ही तैयार किया गया है. मेला अस्पताल में लगभग 70 बेड कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक जिले में कोरोना से लड़ने के लिए एक और 48 बेड का अस्पताल तैयार किया गया है. लगभग 1000 लोगों के लिए कोविड अस्पताल अस्थाई रूप से तैयार हैं. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर और भी अस्पतालों का निर्माण आपातकालीन अवस्था में किया जा सकता है.

पढ़ें-कोरोना ट्रैकर: देहरादून में 9 और संक्रमित मिले, 725 पहुंची संख्या, 102 स्वस्थ

जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि हरिद्वार में प्रवासियों का लगातार आवागमन हो रहा है. जैसे ही बाहर से लोग हरिद्वार आते हैं यहां रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड को पूरी तरह सैनिटाइज किया जाता है. साथ ही लोगों की आकस्मिक जांच की जाती है, जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं उनका इलाज किया जाता है. साथ ही यहां आने वाले लोगों को नियमानुसार क्वारंटाइन भी किया जाता है.

उन्होंने बताया कि जिस क्षेत्र में भी कोरोना मरीज पाए जाते हैं तत्काल उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर वहां लोगों की आवाजाही पर नजर रखी जाती है. फिलहाल हरिद्वार में इस महामारी से लड़ने के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं और स्थिति को पूरी तरह काबू में रखने की कोशिश की जा रही है. साथ ही क्षेत्र में कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए भी लगातार निगरानी और जांच हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details