हरिद्वार:धार्मिक पर्यटन के लिहाजा से हरिद्वार जिला बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसे में यहां नवनियुक्त जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने शनिवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है. उन्होंने दीपेंद्र चौधरी के बाद जिले की कमान संभाली है. वहीं, विश्व प्रसिद्ध नगरी होने के कारण हरिद्वार में करोड़ों की तादाद में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं. साथ ही 2021 में यहां महाकुंभ का आयोजन होने वाला है. ऐसे में नए जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने कुंभ आयोजन को अपनी पहली प्राथमिकता बताया है.
हरिद्वार के डीएम सी. रविशंकर ने जिले का कार्यभार संभालते हुए कहा कि इस वक्त जिले में सबसे बड़ी चुनौती आगामी कुंभ मेला है. जिसकी तैयारियां उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि कुंभ मेला अधिकारी के साथ मिलकर वह अधूरे कार्यों को जल्द पूरा कराएंगे. इसके साथ हरिद्वार में चल रहे नमामि गंगे के प्रोजेक्ट की गति बढ़ाई जाएगी, जिससे गंगा को स्वच्छ किया जा सके. डीएम ने कहा कि वह समय-समय पर इन कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित भी किया जाएगा.