हरिद्वार: जिलाधिकारी सी रविशंकर ने लालढांग क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र का निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्या सुनी. इस दौरान उन्होंने कार्य समय से पूरे ने होने पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने अधिकारियों को जनता की समस्याओं को सुनकर 31 अगस्त तक समाधान करने के निर्देश दिए. ऐसा न करने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही.
हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य न होने से ग्रामीण काफी परेशान हैं. इस दौरान जिलाधिकारी ने क्षेत्र का निरीक्षण कर लालढांग के रसूलपुर मीटीबेरी में ग्रामीणों की जनसमस्या सुनी. ग्रामीणों ने शौचालय, आवास, पेयजल सहित अन्य समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया.
जिलाधकारी सी रविशंकर ने बताया कि क्षेत्र के लालढांग, रसूलपुर, मीटीबेरी धाडिया गांव के साथ कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा एक महीने पहले एक प्रोजेक्ट शुरू किया था. जिससे प्रशासन गांव के लोगों के घरों में पहुंचकर उनकी समस्याओं को पूरा कर सकें. हालांकि निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को अवगत कराया है.