उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: जिलाधिकारी ने सुनी ग्रामीणों की समस्या, जल्द निस्तारण के दिए निर्देश - troubled villagers

हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में जिलाधिकारी सी रविशंकर ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

etv bharat
DM ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

By

Published : Aug 6, 2020, 1:02 PM IST

Updated : Aug 6, 2020, 1:34 PM IST

हरिद्वार: जिलाधिकारी सी रविशंकर ने लालढांग क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र का निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्या सुनी. इस दौरान उन्होंने कार्य समय से पूरे ने होने पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने अधिकारियों को जनता की समस्याओं को सुनकर 31 अगस्त तक समाधान करने के निर्देश दिए. ऐसा न करने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही.

जिलाधिकारी ने सुनी ग्रामीणों की समस्या.

हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य न होने से ग्रामीण काफी परेशान हैं. इस दौरान जिलाधिकारी ने क्षेत्र का निरीक्षण कर लालढांग के रसूलपुर मीटीबेरी में ग्रामीणों की जनसमस्या सुनी. ग्रामीणों ने शौचालय, आवास, पेयजल सहित अन्य समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया.

जिलाधकारी सी रविशंकर ने बताया कि क्षेत्र के लालढांग, रसूलपुर, मीटीबेरी धाडिया गांव के साथ कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा एक महीने पहले एक प्रोजेक्ट शुरू किया था. जिससे प्रशासन गांव के लोगों के घरों में पहुंचकर उनकी समस्याओं को पूरा कर सकें. हालांकि निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को अवगत कराया है.

ये भी पढ़ें :हरिद्वार के 'तिलकधारियों' की मजबूरी, दिन में मंदिर-शाम को फैक्ट्रियों में 'ओवर टाइम'

उन्होंने बताया कि गांव में मकानों का 2002 में सर्वे किया गया था और कुछ मकान बाद में बने हैं. इस वजह से कुछ घरों में शौचालय नहीं है. इस कार्य को मनरेगा के तहत कराया जाएगा. गांव के लोगों द्वारा जो शिकायतें मिली हैं, उन समस्याओं को जल्द पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं. समस्या का समाधान न होने पर विभागीय अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:महाकुंभ-2021 के लिए हरिद्वार तैयार, दीपक रावत बोले- रचेंगे इतिहास

समाजिक कार्यकर्ता श्रुति रैबार का कहना है कि इस क्षेत्र की जो ग्रामीण समस्याएं हैं, वह अधिकारियों तक पहुंच नहीं पाती हैं. जिससे क्षेत्र का विकास बाधित होता है. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सभी समस्याओं को सुना है, जिन्हें जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया.

Last Updated : Aug 6, 2020, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details