उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की निकाय चुनाव: CCTV की नजर में होंगे स्ट्रांग रूम, DM ने अधिकारियों साथ किया निरीक्षण

रुड़की में निकाय चुनाव को लेकर हरिद्वार जिलाधिकारी और एसएसपी हरिद्वार ने मतदान स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने तमाम अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिए.

DM और SSP ने किया मतदान स्थल का निरीक्षण.

By

Published : Nov 18, 2019, 10:42 PM IST

Updated : Nov 18, 2019, 11:31 PM IST

रुड़की: नगर में निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी को लेकर सोमवार को हरिद्वार जिलाधिकारी और एसएसपी हरिद्वार ने मतदान स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने तमाम अधीनस्थों को जरूरी दिशानिर्देश दिए. बता दें कि रुड़की निकाय चुनाव का मतदान आगामी 22 नवंबर को होगा और 24 नवंबर को मतगणना होगी.

पढ़ें-भारत का ही रहेगा कालापानी, नेपाल को CM त्रिवेंद्र की दो टूक

दरअसल, रुड़की के बीएसएम कॉलेज में मतदान और मतगणना को लेकर इन दिनों प्रशासन की तैयारियां जारी हैं. इसी को लेकर जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी और हरिद्वार एसएसपी डी सेंथिल अबुदई राज कृष्ण एस ने तैयारियों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान अधीनस्थों की बैठक ली गई. जिसमें उन्हें कई जरूरी निर्देश दिए गए.

DM और SSP ने किया मतदान स्थल का निरीक्षण.

हरिद्वार जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने बताया की मतदान और मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पोलिंग पार्टियों को प्रक्षिक्षण दे दिया गया है. 21 नवंबर तक बूथ निर्माण होंगे जो तहसील अधिकारियों के द्वारा निर्मित किए जाएंगे. वहीं मतगणना और स्ट्रॉग रूम पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी.

Last Updated : Nov 18, 2019, 11:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details