उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दीपावली में घट रही कुम्हारों के चाक की रफ्तार, आखिर कब आएंगे अच्छे दिन? - handicraft

अतीत से ही लोग दीपावली में घरों की सजावट करते हैं. जिसमें हाथ ही बनी वस्तुओं का ज्यादा उपयोग किया जाता रहा है. लेकिन आधुनिक दौर में इन वस्तुओं का क्रेज घटता जा रहा है. वहीं बाजार न मिलने से हस्तशिल्पकार (कुम्हार) अपने पैतृक कारोबार से दूर होते जा रहे हैं.

दीपावली में घट रही कुम्हारों के चाक की रफ्तार

By

Published : Oct 22, 2019, 11:55 AM IST

Updated : Oct 22, 2019, 1:43 PM IST

लक्सर: दीपावली यानी दीपों का पर्व, जिस त्योहार पर हर घर रोशनी की चकाचौंध से जगमगाता है. जिसका लोगों को पूरे साल बेसब्री से इंतजार रहता है. इस दिन हर कोई अपने घरों में अनेक प्रकार की सजावट कर मां लक्ष्मी की स्वागत की तैयारी करता है. अतीत से ही लोग दीपावली में घरों की सजावट करते हैं. जिसमें हाथ की बनी वस्तुओं का ज्यादा उपयोग किया जाता रहा है. लेकिन आधुनिक दौर में इन वस्तुओं का क्रेज घटता जा रहा है. वहीं बाजार न मिलने से हस्तशिल्पकार ( कुम्हार) अपने पैतृक कारोबार से दूर होते जा रहे हैं.

पढ़ें; रिकाउंटिंग के बाद लक्की ड्रा में भी चमकी लक्ष्मी की किस्मत, बनीं प्रधान

आज के पंरम्परा के मुताबिक मिट्टी के दीये का इस्तेमाल आज भी होता है. मगर मिट्टी के दीये व बर्तन बनाने वाले जो हस्तशिल्पकार इस व्यवसाय से जुड़े हुए हैं. आज उनके आगे दो जून की रोटी के लाले पडने लगे है. कुछ लोगों ने तो इस काम को छोड़कर दूसरे कामों की तरफ रुख कर लिया है. साथ ही लोगों का रुझान कुछ वर्षो में चाइना की बनी लाइट्स की ओर ज्यादा बढ़ा है. जिससे हस्तशिल्पकारों के आगे रोजी-रोटी का संकट गहराता जा रहा है. वहीं हस्तशिल्पियों का कहना है कि उनके अच्छे दिन कब आएंगे?

वहीं, हस्तशिल्पकार राजू ने बताया कि जैसे-जैसे चाइना से बिजली का सामान आ है, वैसे-वैसे उनके मिट्टी के बर्तन और दीये बनाने का काम खत्म होता जा रहा हैं. उनका कहना है कि पीएम मोदी के प्रयास से स्वदेशी अपनाओं का नारा दिये जाने पर लोगों में काफी जागरूकता आई हैं. हर जगह दीपावली में चाइना में बने सामान का विरोध होने लगा है.

राजू का कहना है कि इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने हम कुम्हारों का रोजगार बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा खादी ग्राम उद्योग के माध्यम से विद्युत चलित चाक के वितरण से लोगों को काफी फायदा हुआ है. जहां पहले वे 1000 दीये मुश्किल से बनाते वहीं अब 2500 से 3000 दीये एक समय में बनाते हैं. इससे भी हमारे काम में वृद्धि हुई है. इस बार उन्हें अच्छा व्यापार होने की उम्मीद हैं. वहीं युवा पीढ़ी चाक चलाने व बर्तन बनाने की कला से मुंह मोड़ती जा रही है.

Last Updated : Oct 22, 2019, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details