उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: एक साल से कोतवाली का चक्कर लगा रही तरन्नुम, पर आरोपी पति की नहीं हुई गिरफ्तारी - Taranum's husband divorced

भारत नगर की रहने वाली तलाकशुदा तरन्नुम अपने परिजनों के साथ सिविल लाइन कोतवाली में आरोपी पति की गिरफ्तारी न होने पर आपत्ती जताई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद भी अभी तक आरोपी पति को गिरफ्तार नहीं किया है.

etv bharat
तलाकशुदा तरन्नुम

By

Published : Feb 10, 2020, 11:22 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 11:42 PM IST

रुड़की: भारत नगर कॉलोनी की रहने वाली तलाकशुदा तरन्नुम अपने परिजनों के साथ सिविल लाइन कोतवाली में आरोपी पति की गिरफ्तारी न होने पर आपत्ती जताई है. पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि लगभग एक साल पहले मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था. लेकिन, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद भी अभी तक आरोपी पति को गिरफ्तार नहीं किया है.

आरोपी पति की नहीं हुई गिरफ्तारी.

गौरतलब है कि रुड़की के भारत नगर कॉलोनी की रहने वाली तरन्नुम की बीते साल शादी हुई थी. परिजनों ने तरन्नुम की शादी मेरठ के मेहताब टाकीज के रहने वाले मोहसिन के साथ रीति रिवाजों के अनुसार हुुई थी. लेकिन, शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग करने लगे. पीड़िता का परिवार गरीब होने के कारण दहेज की मोटी रकम नहीं दे पाया, जिसके बाद तरन्नुम को उसके पति मोहसिन ने तलाक दे दिया.

घटना से आहत पीड़िता ने सिविल लाइन कोतवाली में पति के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया था. लेकिन, मुकदमा दर्ज होने के लगभग एक साल बाद भी आरोपी पति की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. जिसके कारण आरोपी पति तरन्नुम पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है.

ये भी पढ़े:असिस्टेंट प्रोफ्रेसर से डायरेक्टर ने की छेड़छाड़, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

वहीं सीओ सिटी चन्दन सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. लेकिन, आरोपी पति की गिरफ्तारी नही हो पाई है. जिसके लिए जल्द एक टीम मेरठ भेजकर आरोपी मोहसिन की गिरफ्तारी की जाएगी.

Last Updated : Feb 10, 2020, 11:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details