रुड़की: भारत नगर कॉलोनी की रहने वाली तलाकशुदा तरन्नुम अपने परिजनों के साथ सिविल लाइन कोतवाली में आरोपी पति की गिरफ्तारी न होने पर आपत्ती जताई है. पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि लगभग एक साल पहले मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था. लेकिन, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद भी अभी तक आरोपी पति को गिरफ्तार नहीं किया है.
गौरतलब है कि रुड़की के भारत नगर कॉलोनी की रहने वाली तरन्नुम की बीते साल शादी हुई थी. परिजनों ने तरन्नुम की शादी मेरठ के मेहताब टाकीज के रहने वाले मोहसिन के साथ रीति रिवाजों के अनुसार हुुई थी. लेकिन, शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग करने लगे. पीड़िता का परिवार गरीब होने के कारण दहेज की मोटी रकम नहीं दे पाया, जिसके बाद तरन्नुम को उसके पति मोहसिन ने तलाक दे दिया.