रुड़की:शहर के एक निजी होटल में नगर के व्यापारियों ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. प्रेस वार्ता में व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर सवाल खड़े किए गए. व्यापारियों ने प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग की. साथ ही चुनाव को पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने की बात कही.
प्रेस वार्ता कर रहे व्यापारियों में भी दो गुट सामने आए. कुछ व्यापारियों ने संगठन का साथ छोड़ते हुए अपना नया संगठन बनाने की बात कही. व्यापारी नेता कमल चावला ने कहा कि वह चुनाव लड़ेंगे, लेकिन चुनाव में पूरी पारदर्शिता होनी चाहिए. वहीं व्यापारी नेता बेबी खन्ना ने अपना अलग संगठन बनाने की बात कहते हुए कहा कि वह ऐसे संगठन में नहीं रहना चाहते. जिसमें पद के मोह में गलत कामों को अंजाम दिया जा रहा हो. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अपना अलग संगठन बनाएंगे, जिसका चुनाव भी होगा.