उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बहराबाद टोल प्लाजा पर BKU के प्रदर्शन के 82 दिन पूरे

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री ने बहादराबाद स्थित टोल प्लाजा से भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 5 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में उत्तरप्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर में एक महापंचायत होने वाली है. जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

Haridwar
भारतीय किसान यूनियन का प्रदर्शन

By

Published : Aug 25, 2021, 4:29 PM IST

हरिद्वार: बहादराबाद स्थित टोल प्लाजा पर प्रदर्शन कर रहे भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला अध्यक्ष ने भाजपा पर निशाना साधा है. भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा कि आज बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों को धरना देते हुए पूरे 82 दिन हो गए हैं, लेकिन अभीतक कोई उनकी सुध लेने नहीं आया है.

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा हम किसान 82 दिन से बहादराबाद टोल प्लाजा पर धरना दे रहे हैं और 10 महीने से दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर किसान धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन उनकी मांगों का संज्ञान लेना तो दूर अभी तक कोई भी जिम्मेदार उनसे मिलने तक नहीं आया है. उन्होंने कहा कि जब तक संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से अगला आदेश नहीं आएगा तब तक उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा.

उन्होंने बताया कि 5 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में उत्तरप्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर में एक महापंचायत होने वाली है. उस महापंचायत में कई अहम निर्णय लिए जाने हैं, जिसके बाद भारत के किसान उन्हीं निर्णय के अनुसार आगे की रणनीति तैयार होगी.

ये भी पढ़ें: हरदा के दरबार से सिद्धू समर्थकों को झटका, बोले- अमरिंदर ही रहेंगे चुनाव में 'कैप्टन'

वहीं, जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा कि भाजपा सरकार से पूरे देश की जनता आज त्रस्त हो चुकी है. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को करारा जवाब देगी और भाजपा का सूपड़ा साफ कर देगी. उन्होंने कहा कि 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली बैठक में प्रदेश से सभी किसान ट्रैक्टर डोलिया लेकर जाएंगे और उस दौरान आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details