उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिला पंचायत कार्यकारी अध्यक्ष ने मांगे प्रस्ताव, जिले को कुंभ क्षेत्र में शामिल करने की मांग - जिला पंचायत कार्यकारी अध्यक्ष ने सदस्यों से मांगें प्रस्ताव

जिला पंचायत के लिए करोड़ों का बजट पास होने के बाद कार्यकारी अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से 28 नवंबर को होने वाली बैठक में प्रस्ताव मांगें हैं. इसके साथ ही कार्यकारी अध्यक्ष ने कुंभ मेले में पूरा जिला शामिल करने की मांग की है.

जिला पंचायत कार्यकारी अध्यक्ष ने सदस्यों से मांगें प्रस्ताव.

By

Published : Nov 23, 2019, 9:58 PM IST

Updated : Nov 24, 2019, 12:02 AM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड पंचायती राज विभाग ने हरिद्वार जिला पंचायत के लिए 7 करोड़ 11 लाख रुपये का बजट आवंटित किया है. इसके बाद जिला पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष ने जिला पंचायत के सदस्यों से विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव मांगें हैं. साथ ही आगामी 28 नवंबर को बोर्ड बैठक की जानकारी भी कार्यकारी अध्यक्ष ने दी है. कार्यकारी अध्यक्ष राव अफाक अली ने शासन प्रशासन से पूरे जिले को कुंभ मेला क्षेत्र में शामिल किए जाने की मांग भी की है.

जिला पंचायत कार्यकारी अध्यक्ष ने सदस्यों से मांगें प्रस्ताव.

जिला पंचायत के सभागार में प्रेस वार्ता कर जिला पंचायत कार्यकारी अध्यक्ष राव अफाक अली ने सभी सदस्यों को आगामी 28 नवंबर को होने वाली बोर्ड बैठक में शामिल होने का न्योता दिया है. साथ ही उनके प्रस्ताव मांगें हैं. उत्तराखंड पंचायती राज विभाग ने जिला पंचायत हरिद्वार को 7 करोड़ की किश्त विकास कार्यों के लिए भेजी है. इस धनराशि का पंचायत क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों में उपयोग किया जाएगा. इन कार्यों को लेकर कार्यकारी अध्यक्ष ने जिला पंचायत सदस्यों से प्रस्ताव मांगें है.

ये भी पढ़ें:सरकार की योजनाओं पर अधिकारी लगा रहे पलीता, कैसे दोगुनी होगी किसानों की आय?

जिला पंचायत कार्यकारी अध्यक्ष राव अफाक अली ने बताया कि पूरे हरिद्वार जिले को कुंभ मेला क्षेत्र में शामिल किया जाना चाहिए, जिससे जिला पंचायत सदस्यों को भी कुंभ मेले के निर्माण कार्य कराने में भागीदारी मिल सके. साथ ही जिला पंचायत के प्रस्तावों को कुंभ में शामिल किया जाए. कुंभ मेले में भागीदारी के लिए कुंभ मेला अधिकारी और शासन प्रशासन से मांग की जाएगी.

बहरहाल, हरिद्वार जिला पंचायत का हमेशा से ही विवादों से नाता रहा है. पिछले काफी समय से कोई भी अध्यक्ष जिला पंचायत में अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है. इस बार भी सरकार ने वर्तमान जिलाध्यक्ष को हटाकर उपाध्यक्ष राव अफाक को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. वहीं, 28 तारीख को जिला पंचायत बोर्ड की बैठक रखी गई है. साथ ही जिला पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष ने सदस्यों से विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव मांगें हैं.

Last Updated : Nov 24, 2019, 12:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details