उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जेल में मारपीट मामला: DM ने जेल का किया निरीक्षण, सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश - हरिद्वार हिंदी समाचार

जिलाधिकारी सी रविशंकर का कहना है कि इस मामले में निष्पक्ष और उचित कार्रवाई की जाएगी. इस मामले का संज्ञान लेकर जिला कारगार का निरीक्षण भी किया गया है.

Haridwar
जिलाधिकारी ने दिए उचित कार्रवाई के निर्देश

By

Published : Jan 21, 2021, 8:53 AM IST

हरिद्वार:जिला कारागार में गैंगरेप के आरोपियों के साथ बीते दिन बंदी रक्षकों ने मारपीट की थी. इस मामले में जिलाधिकारी सी रविशंकर ने हरिद्वार के जिला कारागार पहुंचकर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष और उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा कारागार में कई अहम बदलाव करने के निर्णय भी लिये गए.

जिलाधिकारी ने जेल का किया निरीक्षण.

दरअसल, लक्सर निवासी दो सगे भाई गैंगरेप के आरोप में हरिद्वार जेल में बंद थे. कुछ दिन पहले खाने को लेकर इनका विवाद बंदी रक्षकों से हो गया था. जिसके चलते बंदी रक्षकों ने मिलकर दोनों भाइयों की पिटाई कर दी, जिससे दोनों को काफी चोटें आईं. जब दोनों आरोपी भाइयों के पिता उनसे मिलने जेल पहुंचे तो दोनों ने ये बात पिता को बताई. पिता की तहरीर पर पांच बंदी रक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

ये भी पढ़ें: 23 जनवरी से करवट बदलेगा मौसम, उच्च इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार

जिलाधिकारी सी रविशंकर का कहना है कि इस मामले में निष्पक्ष और उचित कार्रवाई की जाएगी. इस मामले का संज्ञान लेकर जिला कारगार का निरीक्षण भी किया गया है. बंदी रक्षकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो चुका है. जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जेल का निरीक्षण करने के बाद कुछ अहम निर्णय भी लिए गए हैं. जल्द ही सभी निर्णय को अमलीजामा पहनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details