हरिद्वार: जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना संक्रमित महिलाओं की डिलीवरी की व्यवस्था कर दी गई है. अभीतक यहां पर इस तरह की व्यवस्था ना होने की वजह से ऐसी गर्भवती महिलाओं को देहरादून रेफर किया जाता था. वहीं, अब गर्भवती महिलाओं को इलाज के लिए देहरादून नहीं जाना पड़ेगा.
दरअसल जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने जिले में कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं और उनके नवजात बच्चों के लिए विशेष पिंक कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था कर दी है. ऐसे में गर्भवती महिलाएं और उनके नवजात बच्चों का इलाज इस विशेष कोविड केयर सेंटर में हो सकेगा. इस कोविड केयर सेंटर में महिला स्टाफ की तैनाती की गई है. अभी तक कोरोना से संक्रमित गर्भवती महिलाएं अस्पतालों में इलाज कराने से कतराती थीं. लेकिन अब प्रशासन की तरफ से उनके लिए अलग से पिंक कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की गई है.