उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार के इस बड़े निजी अस्पताल पर लगा 45 लाख से ज्यादा का जुर्माना, जानिए वजह - जिला उपभोक्ता आयोग हरिद्वार

संदीप कुमार ने जय मैक्सवेल हॉस्पिटल और उसके प्रबंधक एवं डॉ. संतोष गायधनकर के खिलाफ आयोग में शिकायत दर्ज की थी कि उसने अपनी पत्नी का अल्ट्रासाउंड मैक्सवेल हॉस्पिटल में कराया था. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें गलत जानकारी दी थी.

commission imposed fine of more than 45 lakh rupees
आयोग ने लगाया 45 लाख से ज्यादा का जुर्माना.

By

Published : Jan 9, 2022, 10:13 AM IST

हरिद्वार: जिला उपभोक्ता आयोग ने बहादराबाद स्थित प्राइवेट अस्पताल जया मैक्सवेल और उसके डॉक्टर पर 45 लाख 10 हजार 600 रुपए का जुर्माना लगाया है. आयोग ने शिकायतकर्ता को क्षतिपूर्ति के ₹500000 व अधिवक्ता की फीस ₹10000 अल्ट्रासाउंड की फीस ₹600 और विशेष क्षतिपूर्ति के रूप में 20-20 लाख रुपए शिकायतकर्ता को अदा करने के आदेश दिए हैं.

संदीप कुमार ने जय मैक्सवेल हॉस्पिटल और उसके प्रबंधक एवं डॉ. संतोष गायधनकर के खिलाफ आयोग में शिकायत दर्ज की थी कि उसने अपनी पत्नी का अल्ट्रासाउंड मैक्सवेल हॉस्पिटल में कराया था. अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट में डॉक्टर ने उनकी पत्नी को 30 सप्ताह 04 दिन की गर्भवती बताया था जबकि उनकी पत्नी 04 महीने की गर्भवती थी.

पढ़ें-रुड़की के डॉ. तारिक ने लाइलाज बीमारी की ड्रग खोजी, स्विट्जरलैंड में चल रहा प्री-क्लीनिकल ट्रायल

जब शिकायतकर्ता ने अन्य अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराया तो उन्होंने सही रिपोर्ट बना कर दी जबकि मैक्सवेल हॉस्पिटल के डॉक्टर ने गलत रिपोर्ट दी थी/ जिससे उन्हें और उनकी पत्नी को मानसिक और शारीरिक क्षति पहुंची. जिस पर सुनवाई करते हुए आयोग के अध्यक्ष कुंवर सेन और अन्य सदस्यों ने अस्पताल को सेवा में कमी का दोषी मानते हुए उस पर 45 लाख 10 हजार 600 रुपये का जुर्माना लगाया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details