उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांवड़ मेला 2023: सावन माह के पहले दिन 1 लाख 10 हजार कांवड़ियों ने भरा गंगाजल, 'हर-हर महादेव' से गूंज उठी धर्मनगरी - नगर निगम हरिद्वार ने लगाए पानी के फव्वारे

धर्मनगरी हरिद्वार में आज से कांवड़ मेला 2023 शुरू हो चुका है. इस बार हर साल की अपेक्षा कांवड़ियों के लिए जिला प्रशासन ने अहम इंतजाम किए हैं. साथ ही कांवड़ियों को गर्मी से राहत देने के लिए नगर निगम हरिद्वार द्वारा जगह-जगह पानी के फव्वारे लगाए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 4, 2023, 4:01 PM IST

Updated : Jul 17, 2023, 1:40 PM IST

जिला प्रशासन ने मां गंगा की पूजा कर सफल आयोजन की मांगी दुआ

हरिद्वार:सावन की शुरुआत होते ही धर्मनगरी हरिद्वार में आज से कांवड़ मेले भी शुरू हो गया है. हालांकि, सावन शुरू होने से एक हफ्ते पहले से ही हरिद्वार में कांवडियों को आना शुरू हो गया था. वहीं, कांवड़ मेले के पहले दिन एक लाख 10 हजार कांवड़ियों ने हरिद्वार हरकी पैड़ी से गंगाजल भरा. कांवड़िए यहां से गंगाजल भरके अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं. इसी दौरान जिलाधिकारी व एसएसपी ने गंगा सभा के तत्वाधान में विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा- अर्चना की और कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने की प्रार्थना की. इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा जल भरकर पैदल कांवड़ लेकर जाने वाले कांवड़ियों के लिए विभिन्न सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं.

कांवड़ पटरी पर ज्यादा सुविधा होगी उपलब्ध: जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि आज से कांवड़ मेले का शुभारंभ हो गया है. मां गंगा की पूजा करके प्रार्थना की गई है कि उनकी कृपा से ये मेला सकुशल संपन्न हो. वहीं, व्यवस्थाओं के बारे में उन्होंने बताया कि इस बार पहले की अपेक्षा कांवड़ पटरी पर ज्यादा सुविधा कांवड़ियों के लिए उपलब्ध कराई गई हैं. चाहे प्याऊ हो या फिर स्वास्थ्य सेवा दोनों ही सेवाएं कांवड़ियों के लिए कांवड़ पटरी पर मौजूद हैं.

पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च:एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आज विधिवत रूप से मां गंगा की पूजा-अर्चना कर कांवड़ मेले की शुरुआत की गई है. साथ ही सभी फोर्स ड्यूटी पर तैनात हो गई हैं. आज हमारे द्वारा एक फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहा है, ताकि एक विश्वास की स्थिति पैदा हो. उन्होंने कहा कि इस फ्लैग मार्च को निकालने का मकसद लोगों के प्रति पुलिस पर विश्वास बनाना है. वहीं, इस बार कांवड़ मेले में विशेष ट्रैफिक व्यवस्था के लिए कई प्लान बनाए गए हैं, जो कि स्थिति के अनुसार लागू किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:धर्मनगरी हरिद्वार में गुरु पूर्णिमा की धूम, मठ-मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का तांता

नगर निगम ने लगाए पानी के फव्वारे:कांवड़ मेला 2023 शुरू हो चुका है. कांवड़िए हरकी पैड़ी से गंगाजल भरकर अपने-अपने शिवालयों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं. इसी बीच जिला प्रशासन द्वारा कांवड़ियों के लिए लाइट, पानी और कई सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. साथ ही कांवड़ियों को गर्मी से राहत देने के लिए नगर निगम हरिद्वार द्वारा जगह-जगह पानी केफव्वारेलगाए गए हैं. जिससे कांवड़ियों को गर्मी से कुछ राहत मिल रही है.
ये भी पढ़ें:कांवड़ मेले की तैयारियों का डीजीपी ने लिया जायजा, हरिद्वार में की गंगा पूजा

Last Updated : Jul 17, 2023, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details