उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: हिंदुस्तान यूनिलीवर के सहयोग से जिला प्रशासन ने बनाया 30 बेड का आइसोलेशन वार्ड

हरिद्वार में अभीतक कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आए है. हालांकि प्रशासन ने इमरजेंसी के हालत में कई आइसोलेशन वार्ड तैयार किए है.

हरिद्वार
हरिद्वार

By

Published : Apr 12, 2020, 9:15 AM IST

हरिद्वार:उत्तराखंड में कोरोना के 35 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है. जिसमें से तीन मामले हरिद्वार जिले के है. ऐसे में हरिद्वार में डर का माहौल है. बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना के खिलाफ अपनी तैयारियों को गति देने में जुटा है.

हरिद्वार जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सिडकुल स्थित हिंदुस्तान यूनिलीवर के सहयोग से आर्यनगर स्थित एक बारात घर में 30 बेड का एक अस्थाई आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है. शनिवार को हरिद्वार जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया.

पढ़ें-हरिद्वार: स्पर्श कंपनी ने कोरोना के खिलाफ जंग में उतारे तीन उत्पाद, हो सकते हैं कारगर

जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए हरिद्वार में बड़ी संख्या में अस्थायी अस्पतालों का निर्माण किया जा रहा है. ताकि किसी भी आपात स्थित में इनको उपयोग किया जा सके. अभी स्थिति फिलहाल काबू में हैं. जिले भर के सभी बड़े प्राइवेट हॉस्पिटलों को पहले ही अलर्ट रखा गया है. जिनका जरुरत पड़ने पर उपयोग किया जाएगा.

सी. रविशंकर, डीएम, हरिद्वार

ABOUT THE AUTHOR

...view details