हरिद्वार: अपने बयानों से हमेशा विवादों में रहने वाले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. साक्षी महाराज ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना त्रेता युग के हिरणकश्यप से की है. साक्षी महाराज कहा कि ऐसा लगता है कि ममता बनर्जी राक्षस हिरणकश्यप की वंशज हैं. साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी को 10 लाख पोस्टकार्ड भेजने की बात कही जिसपर जय श्रीराम लिखा हो.
साक्षी महाराज ने ममता बनर्जी पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि बंगाल की त्रेता युग में एक राक्षस राजा था हिरण्यकश्यप. उसके बेटे ने जब जय श्रीराम कहा था तो बाप ने बेटे को जेल में बंद कर दिया और उसको सजा दी. साक्षी ने कहा कि बंगाल में यही दोहराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लगता है कि ममता हिरण्यकश्यप के खानदान से हैं इसलिए जय श्रीराम कहने वालों को सजा दे रही हैं.