रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर मारपीट के दो मामले सामने आए हैं. प्रीत विहार कॉलोनी में बीड़ी न देने पर एक युवक का सिर फोड़ दिया गया, तो उधर आइआरआइ कॉलोनी में रोटी मांगने पर पत्नी ने पति को पीट दिया. दोनों ही घायलों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है
Controversy in Roorkee: रुड़की में बीड़ी को लेकर हुआ बवाल, रोटी मांगने पर पत्नी ने पति को जमकर पीटा
रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में आज दो अजीबोगरीब मामले पहुंचे. जहां पहले मामले में बीड़ी को लेकर दो युवकों के बीच विवाद हुआ. वहीं, दूसरी घटना में रोटी मांगने पर पत्नी ने अपने ही पति को पीट डाला. दोनों ही मामलों की पुलिस छानबीन कर रही है.
बीड़ी मांगने को लेकर हुआ विवाद: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के प्रीत विहार कॉलोनी निवासी अमित गुरुवार की सुबह अपने घर के बाहर बैठा हुआ था. तभी पड़ोस का युवक वहां पहुंचा. जिसके बाद युवक ने अमित से बीड़ी मांगी. अमित ने अपने पास बीड़ी होने से इंकार कर दिया. इसके बाद विवाद शुरू हो गया. युवक ने अमित के साथ गाली गलौज की. विरोध करने पर युवक ने अमित की पिटाई करते हुए उसके सिर पर डंडे से हमला कर दिया. जिसमें अमित का सिर फूट गया. हल्ला होने पर लोग मौके पर जमा हो गये. जिसके बाद आरोपी मौके से भाग गया. लहुलूहान हालत में परिजनों ने अमित को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. अमित ने इस बावत गंगनहर कोतवाली पुलिस से शिकायत की है.
पढ़ें-Congress Protest: LPG के बढ़े दामों पर कांग्रेस का हल्ला बोल, केंद्र सरकार का पुतला फूंका
रोटी मांगने पर पत्नी ने पति को पीटा:वहीं, दूसरी और पति-पत्नी के बीच एक विवाद का मामला भी कोतवाली पहुंचा. दरअसल आइआरआइ कॉलोनी निवासी एक युवक मजदूरी करके अपने घर आया. युवक ने आते ही पत्नी को खाना देने के लिए कहा. पत्नी ने कुछ देर रुकने के लिए कहा. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच लड़ाई शुरू हो गई. आरोप है कि पत्नी ने पति की डंडे से पिटाई कर दी. साथ ही उसके कपड़े भी फाड़ दिए. आसपास के लोगों ने बीच बचाव करवाया. पति ने इस बावत गंगनहर कोतवाली पुलिस से पत्नी की शिकायत की. पति ने बताया पहले भी पत्नी कई बार उसकी पिटाई कर चुकी है.