रुड़की:आवारा कुत्तों का मामला उस समय तूल पकड़ गया जब निगम की टीम कुत्तों को पकड़ने एक कॉलोनी में पहुंची थी, उसी समय कॉलोनी के दो पक्ष आमने सामने आ गए. एक पक्ष का आरोप है कि बाहर से लोग बुलाकर उनपर हमला कराया गया है, जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि कुत्तों को बेवजह परेशान किया जा रहा है. सूचना पर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराते हुए दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई, जहां फिर दोनों पक्ष भिड़ गए. हालांकि, बाद में दोनों पक्षों को समझा दिया गया.
दरअसल, मामला रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सोलानीपुरम का है, सोलानीपुरम के लोगों का कहना है कि पिछले कई सालों से वह आवारा कुत्तों से परेशान हैं. आवारा कुत्ते कॉलोनी के लोगों पर हमला कर रहे हैं, जिसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर भी गई थी. शिकायत का संज्ञान लेकर रुड़की निगम की टीम आज कुत्तों को पकड़ने पहुंची थी. लेकिन कॉलोनी की ही एक महिला ने इसका विरोध किया. उनका कहना है कि बाहर से लोगों को बुलाकर उनपर हमला कर दिया.