उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

होली में दो समुदायों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, मुकदमा दर्ज - Uttarakhand latest news

श्यामपुर थाना क्षेत्र एक ऐसा मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है. जहां त्योहारों के दौरान बवाल की हमेशा ही आशंका बनी रहती है. ऐसे में आज होली के दौरान दोपहर बाद दो समुदाय के लोग रंग डालने को लेकर आमने सामने आ गए. मामला देखते ही देखते मारपीट तक बढ़ गया.

Uttarakhand latest news
होली के अवसर दो समुदायों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे.

By

Published : Mar 18, 2022, 9:09 PM IST

हरिद्वार: होली के मौके पर श्यामपुर थाना क्षेत्र में दो समुदाय के लोगों के बीच रंग डालने को लेकर जमकर बवाल हुआ. देखते ही देखते हालात इतने बिगड़ गए की दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे व पत्थर चलने लगे, जिसमें करीब दस लोगों को चोटें आई हैं. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर एक-दूसरे के खिलाफ बलवे का मुकदमा दर्ज कर दिया है. हालांकि, इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

बता दें कि श्यामपुर थाना क्षेत्र एक ऐसा मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है. जहां त्योहारों के दौरान बवाल की हमेशा ही आशंका बनी रहती है. ऐसे में आज होली के दौरान दोपहर बाद दो समुदाय के लोग रंग डालने को लेकर आमने सामने आ गए. मामला देखते ही देखते मारपीट तक बढ़ गया. दोनों पक्षों की ओर से लाठी डंडे चले और पत्थर बाजी हुई. जिसमें एक पक्ष के पांच जबकि, दूसरे पक्ष के चार लोगों को चोटें आई है.

पढ़ें-VIDEO: कुछ तूफानी करने के चक्कर में पुल के पिलर पर फंसा युवक, ऐसे बची जान

वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ थाने में दी तहरीर के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ बलवा करने का मामला दर्ज कर लिया है. थानाध्यक्ष श्यामपुर अनिल चौहान ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से दी गई तहरीर में नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details