उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आमने-सामने आए आर्मी के जवान और ग्रामीण, मामले में होगा 26 को फैसला - रुड़की आर्मी एरिया

स्थानीय लोगों का आरोप है कि रात के समय गुपचुप तरीके से आर्मी के अधिकारियों के आदेश पर जवानों ने दुर्गा कॉलोनी की तरफ जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया. उन्होंने बताया कि आर्मी ने रास्ता खोदकर तार-बाढ़ लगा दी है. जिसका पता उन्हें सुबह चला.

आमने-सामने आए आर्मी के जवान और ग्रामीण.

By

Published : Apr 23, 2019, 5:42 PM IST

Updated : Apr 23, 2019, 6:23 PM IST

रुड़की: आर्मी एरिया में लंबे समय से एक रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है. जिसका केस फिलहाल कोर्ट में लंबित है. इसी रास्ते को लेकर आज सुबह आर्मी और ग्रामीण आमने-सामने आ गये. प्रशासन ने किसी तरह दोनों को समझाकर मामले को शांत करवाया.

आमने-सामने आए आर्मीऔर ग्रामीण.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि रात के समय गुपचुप तरीके से आर्मी के अधिकारियों के आदेश पर जवानों ने दुर्गा कॉलोनी की तरफ जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया. उन्होंने बताया कि आर्मी ने रास्ता खोदकर तार-बाढ़ लगा दी है. जिसका पता उन्हें सुबह चला.

पढ़ें-बाबा रामदेव बोले- हरिद्वार से तैयार करेंगे श्रेष्ठ पीएम और सीएम, साध्वी प्रज्ञा को लेकर कही ये बात

मामले की जानकारी मिलने के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. जहां उन्होंने आर्मी के उठाए गए इस कदम का भारी विरोध किया. क्षेत्रवासियों का कहना है कि मामले में केस कोर्ट में लंबित है और आर्मी उसका उल्लंघन कर रही है. फिलहाल पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को 26 अप्रैल की तारीख दी है.

रुड़की तहसीलदार मनजीत सिंह ने बताया कि सैनिकों द्वारा रास्ता बंद किया गया था. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा काटा. उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले को शांत करवा दिया गया है. तहसीलदार ने कहा कि स्थानीय लोग और आर्मी के उच्च अधिकारी आने वाली 26 अप्रैल को एकसाथ बैठकर बात करेंगे. जिसमें दोनों पक्षों की बातें सुनकर साथ ही कागजों के आधार पर मामले का समाधान निकाला जाएगा.

Last Updated : Apr 23, 2019, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details